देश दुनिया

वो दो हीरोइनें जिनसे दिलीप कुमार शादी करना चाहते थे लेकिन टूट गया दिल Those two heroines with whom Dilip Kumar wanted to marry but was heartbroken

बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर दिलीप कुमार की 98 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई. वो अपने आपमें इस फिल्मी दुनिया के ऐसे सुनहरे अध्याय थे. दिलीप कुमार की अगर एक्टिंग की चर्चाएं होती थीं तो उनकी प्रेम कथाएं भी कम चर्चा में नहीं रहीं. उन्होंने अपने जीवन में आईं 04 हीरोइनों से प्यार किया. उनमें से दो ऐसी थीं, जिससे वो शादी के करीब तक पहुंच गए थे लेकिन ये हो नहीं सका. एक हीरोइन से उन्होंने शादी की लेकिन उससे उनके प्रेम की कोई चर्चा जमाने में नहीं थी.

ये चार हीरोइनें जो दिलीप कुमार की जिंदगी में बहार बनकर आईं और फिर सावन-भादों बनती रहीं, वो थीं-कामिनी कौशल, मधुबाला, वैजयंतिमाला और सायरा बानो.पहला सच्चा प्यार थीं कामिनी कौशल
कामिनी कौशल उनका पहला प्यार थीं. शहीद फिल्म साथ में करने के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. कामिनी भी उनसे शादी करना चाहती थीं ं लेकिन भारी अड़चन बीच में आ गई. दरअसल 1946 में नीचा नगर फिल्म मांट्रियल फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड जीत चुकीं कामिनी को 1948 में अपनी बहन की एक्सीडेंट में मौत के बाद जीजा से शादी करनी पड़ी.

कामिनी के परिवार का दवाब था कि वो ये शादी करें, क्योंकि बड़ी बहन की दो बेटियां थीं और उसे पालने की बड़ी जिम्मेदारी थी. लिहाजा कामिनी को परिवारवालों के दबाव के आगे अनिच्छुक होकर भी झुकना पड़ा. उनके पति मुंबई के बंदरगाह पर चीफ इंजीनियर थे.

क्यों नहीं हो सकी शादी
हालांकि इस शादी के बाद ही कामिनी का प्यार दिलीप कुमार के साथ परवान चढ़ा. दोनों में बहुत नजदीकियां होने की खबरें आऩे लगीं. कहा जाता है कि तब कामिनी कौशल के बड़े भाई ने दिलीप कुमार को रिश्ता तोड़ लेने के लिए धमकाया. बहन को भी डांटा. तब कामिनी और दिलीप के रास्ते अलग हो गए.कामिनी कौशल का असली नाम उमा कश्यप था. उनके पिता बॉटनी के प्रोफेसर थे. फिल्मों में आने से पहले वो लाहौर के किन्नयार्ड कालेज में पढ़ती थीं और रेडियो में प्ले करती थीं. रेडियो पर इस प्ले को सुनकर ही फिल्म निर्माता चेतन आनंद ने उन्हें अपनी फिल्म नीचा नगर में हीरोइन की भूमिका दी थी

 

तब बिखर गए थे दिलीप कुमार 
दिलीप कुमार ने भी अपनी बॉयोग्राफी में लिखा कि जब कामिनी के साथ उनका रोमांस खत्म हुआ तो हम दोनों बिखर गए थे. हम दोनों एक दूसरे के साथ बहुत खुश थे. हमने बहुत अच्छा समय साथ बिताया. लेकिन यही जिंदगी है. बाद में कामिनी ने भी एक इंटरव्यू में कहा, मैं अपनी मृत बहन को क्या चेहरा दिखाती. मेरे पति अच्छे आदमी थे. उन्होंने ये समझा कि ऐसा कैसे हो गया. हर कोई प्यार में पड़ता है.

कुछ सालों पहले कामिनी कौशल और दिलीप कुमार एक इवेंट में टकराए. जिसे याद करते हुए कामिनी ने कहा, मैं दिल टूट गया, जब मैने देखा कि वो मुझको पहचान भी नहीं सके, उन्होंने मुझे ब्लैंक लुक दिया. वास्तव में वो किसी को पहचान नहीं पा रहे थे. मैं ये देखकर उदास हो गई.

मधुबाला से सगाई के बाद भी बात टूट गई
इसके बाद दिलीप कुमार का प्यार मधुबाला के साथ परवान चढ़ा. दुनियाभर में इसके चर्चे थे. 07 साल तक दोनों के बीच जबरदस्त रोमांस चला. लेकिन मधुबाला के पिता और दिलीप कुमार के बीच बड़ी ईगो प्राब्लम थी. मधुबाला से तो उनकी सगाई भी हो चुकी थी लेकिन हीरोइन अपने पिता की अनदेखी नहीं कर सकती थीं. बाद में ये नौबत आई कि एक मामले में दिलीप कुमार ने अदालत में मधुबाला के पिता के खिलाफ गवाही दी. इसके बाद दोनों के संबंध बिगड़ गए. जब दिलीप कुमार ने शादी की तो मधुबाला को तगड़ा झटका लगा. ये खबरें भी आईं कि जब मधुबाला की असमय मृत्यु हो गई तो दिलीप कुमार खुद लंबे समय तक डिप्रेस रहे.फिर आईं सुंदर आंखों वाली वैजयंतीमाला
दिलीप कुमार के जीवन में आईं तीसरी महिला दक्षिण भारत से आईं अभिनेत्री वैजयंतीमाला थीं. सुंदर वैजयंती के साथ उन्होंने 06 फिल्में कीं. जब दोनों सेट पर साथ होते थे तो दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती थी. उस दौरान दोनों के जबरदस्त रोमांस की चर्चाएं खूब थीं. हालांकि दोनों ने इसे लगातार मना किया. ये कहा जाता है कि वैजयंती उन पर फिदा थीं. ये भी कहा जाता है कि फिल्मों के दौरान वैजयंती जो साड़ियां पहनती थीं, उसको खुद दिलीप कुमार पसंद करते थे.

सायरा उम्र में 22 साल छोटी थीं
दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी की खबर फिल्मी दुनिया में किसी हैरत की तरह आई. क्योंकि दोनों के रोमांस के चर्चे नहीं थे. सायरा उम्र में उनसे 22 साल छोटी थीं. हालांकि सायरा 12 साल की उम्र से ही दिलीप कुमार की दीवानी थीं. मधुबाला के साथ रिश्ता टूटने के बाद दिलीप कुमार किसी भी तरह के रिश्ते बनाने से परहेज करने लगे थे. जब सायरा के साथ उन्हें पहली फिल्म करने का मौका मिला तो उन्होंने इस फिल्म से इनकार ही कर दिया था क्योंकि उन्हें लगा था कि हीरोइन तो केवल 22 साल की ही है. ये फिल्म थी झुक गया आसमान. लेकिन इसी फिल्म के दौरान दिलीप कुमार ने सायरा को शादी के लिए प्रोपोज किया और बात बन गई. हालांकि कहा जाता है कि दोनों को पास लाने में सायरा की मां की भूमिका अच्छी खासी थी.

दिलीप कुमार की एक और शादी फिर तलाक
हां, दिलीप कुमार ने एक और शादी की. ये शादी आस्मा 1981 में हुई. ये भी कैसे हुई. ये किसी रहस्य से कम नहीं है. दिलीप को हैदराबाद में एक सुंदर महिला से प्यार हो गया. कुछ ही महीने में दोनों ने शादी कर ली. तब पलक झपकते दिलीप कुमार ने सायरा को तलाक दे दिया लेकिन जल्दी ही दिलीप कुमार को समझ में आ गया कि वो शायद गलत राह पर हैं. दो साल में ही ये शादी टूट गई. दिलीप कुमार ने फिर से उन्हें दिलोजान से चाहने वाली सायरा से वापस शादी कर ली.

 

Related Articles

Back to top button