छत्तीसगढ़ संगवारी संघर्ष समिति ने प्रदर्शन कर रिज़र्व बैंक से पूछा-क्या रायपुर जिला भारत देश से बाहर है?
रायपुर । छत्तीसगढ़ संगवारी संघर्ष समिति ने आज रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया, रायपुर शाखा में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा, समिति के अध्यक्ष राजकुमार राठी, कार्यकारी अध्यक्ष मंजुलमयंक श्रीवास्तव, महामंत्री सुब्रत घोष ने बताया कि विगत 6 माह से रायपुर में बैंकों द्वारा 10 रूपए का सिक्का नहीं लिया जा रहा है जिसकी शिकायत आज समिति द्वारा सुंदरनगर स्थित रिज़र्व बैंक के प्रबंधक से दर्ज करवाकर तत्काल सभी बैंकों को 10 रूपए का सिक्का जमा करने का आदेश ज़ारी करने की मांग की गयी है। समिति के अध्यक्ष श्री राठी ने बताया कि बैंकों के द्वारा 10 रूपए का सिक्का नहीं लिए जाने के कारण व्यापारियों द्वारा भी 10 रूपए का सिक्का नहीं लिया जा रहा है जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रायपुर शहर में 10 रूपए का सिक्का चलन से बाहर हो गया है जबकि आस-पास के शहरो जैसे भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर में 10 रूपए का सिक्का बैंक व व्यापारी दोनों ले रही है। चर्चा के दौरान समिति के पदाधिकारियों ने प्रबंधक से पूछा की क्या रायपुर जिला भारत देश से बाहर है?? अगर नहीं है तो ऐसी क्या समस्या है कि सिर्फ रायपुर जिले में ही बैंकों द्वारा 10 का सिक्का नहीं लिया जा रहा है?? प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से अशोक गुप्ता,सागर नागर, लवी बेदी, परमजीत सिंह सिद्धू, किशोरचंद नायक, रवि, मुक्तेश अग्रवाल, राजीव देशपांडे, असलम खान, प्रतिक मारिक उपस्थित थे।