खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हाईटेक अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के खिलाफ एपिडेमिक डिजीसेस एक्ट के तहत कार्यवाही करने ज्ञापन सौपा

भिलाई । हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल में 29 सितम्बर को मरीज के परिजनों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा की गई तोड़फोड़, धक्का-मुक्की एवं धमकी देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एपिडेमिक डिजीसेस (अमेंडमेंट) एक्ट, 2020 के तहत दोषियों पर कार्यवाही करने की है । आज आईएमए का एक प्रतिनिधिमंडल दुर्ग जिला कलेक्टर  मिलकर ज्ञापन सौपा और कहा कि कोरोना काल के इस कठिन समय में अगर इस तरह से अस्पतालों में आकर कोई दंगाई उत्पात मचाएगा तो रोगियों का इलाज करना बेहद मुश्किल हो जाएगा ।

आइएमए के प्रतिनिधिमंडल में भिलाई के अध्यक्ष डॉ अख्तर, राज्य आईएमए के सचिव डॉ रतन तिवारी, आइएमए सेन्ट्रल एक्जीक्यूटिव बॉडी के सदस्य डॉ अजय गोवर्धन, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ एमके खण्डूजा, आईएमए के पूर्व राज्य अध्यक्ष डॉ अहमद हमदानी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नचिकेत दीक्षित, डॉ राघवेन्द्र राय,  डॉ ओमेश खुराना, डॉ प्रतीक कौशिक ने जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे से मुलाकात की ।

Related Articles

Back to top button