छत्तीसगढ़

बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ एक दिवसीय थाली-बर्तन बजाकर दिया धरना एवं चलाया हस्ताक्षर अभियान A one-day thali-utensil protest and signed campaign against rising inflation

*बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ एक दिवसीय थाली-बर्तन बजाकर दिया धरना एवं चलाया हस्ताक्षर अभियान*

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के मार्ग दर्शन में ब्लॉक काँग्रेस कमेटी लवन के तत्वाधान मे आज देश में बढ़ती हुई महंगाई *पेट्रोल ,डीजल, गैस सिलेण्डर, खाद्य तेल, खाद आदि* के बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में पेट्रोल पम्प के सामने थाली एवं अन्य बर्तन बजाकर केन्द्र की बीजेपी सरकार को नींद से जगाने एवं महंगाई कम करने धरना प्रदर्शन किया गया ।

साथ ही आम नागरिकों से महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया , जिसमे लोगो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया ,

आम नागरिकों में महंगाई एवं बीजेपी सरकार के खिलाफ काफी घुस्सा देखने को मिल रहा है ।

प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से –
प्रेमचंद जायसी प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार, गुरुदयाल यादव अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी लवन ,परमेश्वर यदू जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार,प्रताप डहरिया, केदार डहरिया,मृत्युन्जय वर्मा,मृत्युन्जय पांडे,अमर मिश्रा,मनोज पाण्डेय,सतीश पांडे,टेकराम साहू,अजय ताम्रकार,बीरेन्द्र बहादूर कुर्रे,गोपी साहू,लाला वर्मा,रूपचन्द्र मनहरे,मुरारी साहू,कोमल वर्मा,बीरेन्द्र साहू,धर्मेन्द्र खुंटे,प्रवीण टंडन,ओमप्रकाश प्रभुवा,श्यामू विश्वकर्मा,रज्जू वर्मा,राजेंद्र बंजारे,चुन्नीलाल जायसवाल,नारायण मांझी,अजय बार्वे,कलीमुल्ला अंसारी,श्रवन कुमार धीवर,मनोज कुमार साहू,रुपलाल कुर्रे सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button