प्राथमिक शाला मुरारी पारा में शाला प्रवेशोत्सव के साथ गणवेश, पुस्तक वितरण

कोंडागांव । शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़े बेंद्री में मुख्य अतिथि श्री बाईस राम मरकाम (वार्ड पंच ) कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री विष्णु प्रसाद कश्यप, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुशीला नेताम, संस्था प्रभारी श्री पवन कुमार साहू, शिक्षिका श्रीमती उत्तरा साहू, शिक्षक श्री सुखदेव भारद्वाज, पालको एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बेस ड्रम के साथ रैली संस्था से मुरारी पारा, पुसावंड पारा होते हुए पुनः विद्यालय पहुंचे । रैली के दौरान ”स्कूल आ पढ़े बर जिंदगी ल गढ़े बर” के नारे लगाते हुए सभी छात्र छात्राओं। को नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात नव प्रवेशीय छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों के कर कमलों से पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रभारी श्री पवन कुमार साहू ने सभी छात्र-छात्राओं एवं पालकों को संबोधित करते हुए प्रतिदिन अनिवार्य रूप से स्कूल आने हेतु प्रेरित किया गया तथा शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु शिक्षकों, छात्र छात्राओं के साथ साथ पालको की भी सहभागिता आवश्यक है तभी शिक्षा में गुणवत्ता संभव है।