Air Passengers News Update : कोरोना घटा, यात्री और उड़ान बढ़े Air Passengers News Update: Corona decreased, passengers and flights increased

कोरोना का प्रभाव कम होते ही हवाई यात्रियों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है। बीते साल 2020 की तुलना में साल 2021 में अप्रैल से जून तक के आंकड़ों को देखा जाए हवाई यात्रियों की संख्या में 100 फीसद से 300 फीसद तक बढ़ोतरी हुई है। मात्र तीन महीनों में 500 उड़ानों में से 40,778 हवाई यात्री की आवाजाही हुई। साथ ही विमानों की संख्या में भी खासा बढ़ोतरी हुई है। अब हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने से धीरे-धीरे उड़ानों की आवाजाही भी बढ़ने लगी है।
2020 हवाई यात्री उड़ानें
अप्रैल एक भी नहीं एक भी नहीं
मई 5894 66
जून 34884 434
2021 हवाई यात्री उड़ानें
अप्रैल 70203 1408
मई 23595 1040
जून 53610 560
हवाई यात्रियों में साल 2020 की तुलना में 2021 में माह दर माह वृद्धि
अप्रैल 100 फीसद
मई 300.32 फीसद
जून 53.68 फीसद
अब एक दिन में 15 उड़ानें
छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए अब स्वामी विवेकानंद विमानतल से एक दिन में नौ क्षेत्रों के लिए 15 उड़ानें उपलब्ध हो गई है। इंडिगो और विस्तारा ने दिल्ली के लिए एक-एक तथा इंडिगो ने हैदराबाद के लिए एक नई फ्लाइट भी शुरू की है।
मुंबई-हैदराबाद के लिए तीन-तीन फ्लाइट
मुंबई-रायपुर-मुंबई के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट शुरू होने के साथ ही अब तीन उड़ानें है। रायपुर से मुंबई की पहली फ्लाइट दोपहर 12.30 बजे, दूसरी फ्लाइट 3.05 बजे व तीसरी फ्लाइट शाम सात बजे उड़ान भर रही है। इसी प्रकार मुंबई से आने के लिए पहली फ्लाइट सुबह 9.50 बजे, दूसरी फ्लाइट 12.50 बजे व तीसरी फ्लाइट शाम 4.30 बजे है।
दिल्ली के लिए सर्वाधिक छह उड़ानें
रायपुर से दिल्ली के लिए सर्वाधिक छह उड़ानें है। इस हफ्ते इंडिगो और विस्तारा ने दिल्ली के लिए एक-एक नई फ्लाइट शुरू की है। रायपुर से दिल्ली के लिए अब इंडिगो की तीन, विस्तारा की दो और एयर इंडिया की एक फ्लाइट उड़ान भर रही है।