खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम द्वारा सुरक्षा चैलेंज घर के सेप्टिक टैंक और सीवेज को साफ करने चलाया जा रहा अभियान

भिलाई । नगर पालिक निगम भिलाई के सफाई मित्रो द्वारा सफाई सुरक्षा चैलेंज चलाया जा रहा है। घर के सेप्टिक, सीवेज में जमा मल से संक्रमण न फैले इसके लिए  वार्डो में सफाई मित्रो की ओर से  जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है | सफाई कर्मी घर, दुकानों के पास  हैण्डबिल पंपलेट, कॉमिक्स वितरण कर तथा सार्वजनिक स्थान पर स्टीकर चिपका कर  सुरक्षा उपकरण के उपयोग के बारे में एवं टोल-फ्री न. 14420 के बारे में जानकारी देते हुए सेप्टिक टैंक के मल को हर तीन साल में सुरक्षित तरीके से सफाई कराने अपील की  जा रही है |केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय की ओर से सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसके तहत नगर निगम भिलाई क्षेत्र में सिवरेज और सेप्टिक में दुर्घटना के खतरे को रोकना और उनकी सफाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज की शुरुआत किये हैं। निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर शहर के वार्डो में जाकर लोगो के बीच जागरूकता फैलाई जा रही है इसमें टीम की ओर से बताया जा रहा है की हर तीन साल में टैंक की सफाई आवश्यक है। टैंक की सफाई मशीन के माध्यम से ही कराया जाए,  |
पीआईयू के हरिश ठाकुर, अभिनव ठोकने और शुभम पाटनी ने बताया कि इस अभियान में देशभर में 243 नगरीय निकायों को शामिल किया गया है ,इस कार्यक्रम के तहत यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है की किसी भी व्यक्ति को सेप्टिक टैंक में प्रवेश की आवश्यकता न पड़े, अगर सेप्टिक टैंक या सिवरेज में मानव द्वारा सफाई अति आवश्यक हो तो सम्बंधित सफाई कर्मी टैंक में पुरे सुरक्षा उपकरणों के साथ उतरे ताकि उसकी जान खतरे में ना पड़े निगम के सफाई कर्मी लोगो को बता रहे है कि है प्रत्येक तीन वर्ष में सेप्टिक टैंक को खाली कराना आवश्यक है

| आम नागरिको से अनुरोध किया जा रहा है की वे स्वयं सिवरेज या सेप्टिक टैंक में उतारकर खतरा मोल न लें | इसके लिए भिलाई निगम कार्यालय में संपर्क करें ताकि मशीन के माध्यम से सुरक्षित एवं व्यवस्थित सफाई की जा सके | सेप्टिक टैंक और सिवरेज की सही तरीके से सफाई को लेकर निगम के सफाई मित्र शहर के वार्डो में जाकर लोगो को जागरूक करने जगह जगह पाम्पलेट स्टिकर च तथा वितरण कर रहे है |

Related Articles

Back to top button