Uncategorized
3 जनवरी से दूरस्थ ग्राम भोंगापाल में राष्ट्रीय सेवा योजना का होगा मेगा कैंप

एक हजार छात्र-छात्राऐं होंगे शामिल
जिला प्रशासन द्वारा प्रथम बार किया जा रहा है कार्यक्रम का आयोजन

कोंडागांव। नववर्ष 2019 के जनवरी माह में 3 जनवरी से 9 जनवरी तक राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का मेगा कैंप ब्लाॅक फरसगांव के अत्यंत सीमावर्ती ऐतिहासिक ग्राम भोंगापाल में आयोजित होगा। जिसमें कोण्डागांव जिले के तीन विकासखण्ड कोण्डागांव, केशकाल, फरसगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े महाविद्यालय एवं हायर सेकेण्डरी के छात्र-छात्राऐं उपस्थित होंगे। ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम के निर्देशानुसार इस मेगा कैंप के लिए भोंगापाल जैसे सुदूर ग्राम चयन करने का उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों में स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, साक्षरता, कौशल विकास, उन्नत कृषि, पशुपालन आदि क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्र की ऐतिहासिकता के संबंध में अन्य क्षेत्र के लोगो को अवगत कराना भी है। इस मेगा कैंप में एक सप्ताह तक राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी समस्त गतिविधियों का संचालन भोंगापाल में किया जायेगा। इनमें खेलकूद, ग्राम स्वच्छता, स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियां शामिल होंगी ही, साथ ही विभिन्न जगहों से आए सदस्य छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जायेंगे।
इस संबंध में आर.एस.एस के नोडल अधिकारी ने बताया कि छात्र-छात्राओं का समूह बनाकर ग्रामीणों की सहभागिता से जल संरक्षण, स्वच्छ भारत मिशन, साक्षरता सर्वे आदि जागरुकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही कौशल विकास से जुड़ी जानकारी भी छात्रों को दी जायेगी। जिला प्रशासन की योजना है कि इस क्रम में विभिन्न कार्य क्षेत्रो से संबंधित विषय-विशेषज्ञ छात्रों को इसकी जानकारी दंेगे। इस कैंप में आर.एस.एस की इकाईयाँ जैसे अड़ेंगा, सम्बलपुर, चिपावण्ड, बनियागांव, दहिकोंगा, कोण्डागांव, बड़ेकनेरा, करंजी, केशकाल, रांधना, किबईबालेंगा, गोलावण्ड, मर्दापाल शामिल होंगे।
इस क्रम में दिनांक 20 दिसम्बर को जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम द्वारा ग्राम भोंगापाल में अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली गई और कैंप के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे गए। इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार, महिला बाल विकास द्वारा क्षेत्र के ग्रामों में कुपोषित बच्चों एवं माताओं का सर्वे, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल मैदान तैयार करने और खेल गतिविधियों का संचालन करने, कृषि विभाग द्वारा विभागीय उपकरण के वितरण, ग्रामीणजनों को कृषि संबंधी जानकारी, उद्यान विभाग द्वारा दस ग्रामों में उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने हेतु जागरुकता कार्यक्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सर्वे करने के साथ-साथ ग्रामवासी को शौचालय निर्माण एवं उपयोग करने के लिए प्रेरित करना, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रतिदिन आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं नृत्य दलों के मध्य समन्वय, पशुधन विभाग द्वारा निर्धारित स्थल पर पशु मेला एवं टीकाकरण का आयोजन, खाद्य विभाग द्वारा भोजनादि व्यवस्था एवं जनसम्पर्क विभाग को समस्त कार्यक्रम के गतिविधियों के प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारियाँ दी गई। कैंप के लिए सभी छात्र-छात्राओं के अलग-अलग ठहरने हेतु छात्रावास, स्कूल भवनों का चयन भी कर लिया गया है।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत देवचंद मातलाम, लघु वनोपज अध्यक्ष झाड़ीराम सलाम, सीईओ जिला पंचायत नुपूर राशि पन्ना, डिप्टी कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जी.एस.सोरी, खाद्य अधिकारी अनुराग सिंह भदौरिया, सीएमएचओ डाॅ.एस.के.कनवर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी वरुण नागेश, वरिष्ठ खेल अधिकारी अशोक उसेण्डी, परमजीत संघे सहित मैदानी कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008