छत्तीसगढ़

फिर शुरू हुआ मोहल्ला क्लास, टीचर्स दे रहे हैं घर -घर दस्तक Mohalla class started again, teachers are giving door-to-door knock

*फिर शुरू हुआ मोहल्ला क्लास, टीचर्स दे रहे हैं घर -घर दस्तक….*
*बगीचा* कोविड -19 के इस दौर में स्कूल बंद होने के बाद, नैनिहालों के एजुकेशन को लेकर पूरा एजुकेशन विभाग चिंतित है. राज्य सरकार इसके लिए रोज नये विकल्प तलाश रही है. ऑनलाइन क्लास, ब्लूटूथ क्लास, लाउडस्पीकर क्लास व मोहल्ला क्लास से एक बार फिर विभाग कवायद कर रहा है.
इसी कड़ी मे बगीचा ब्लॉक में कोविड मापदंडों का पालन करते हुए, मोहल्ला क्लास की शुरुवात कर दी गई है. जहाँ सेनेटाइजर, शोशल डिस्टेंशिग व मास्क आदि का उपयोग कर टीचर्स टीचिंग के कार्य को अंजाम दे रहे हैं…
विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम.आर. यादव बताते हैं, की *शासन के निर्देश के बाद बच्चों को एजुकेशन देने के लिए आमा राइट प्रोजेक्ट व सेतुः पाठ्यक्रम की शुरवात की गई है, जिसमे पिछले सत्र मे जो पाठ्यक्रम छूट गए थे उन्हें भी पढ़ाया जा रहा है. साथ ही कोविड -19 के नियमों के पालन के साथ मोहल्ला क्लास आदि के निर्देश दिए गए हैं.*
तस्वीरें…

Related Articles

Back to top button