शुभम जिंदल बने बगीचा के सांसद प्रतिनिधि, भाजपा युवा मोर्चा ने दी बधाई

शुभम जिंदल बने बगीचा के सांसद प्रतिनिधि, भाजपा युवा मोर्चा ने दी बधाई
जशपुर – रायगढ़ लोकसभा की तेज़तर्रार सांसद श्रीमती गोमती साय जी ने अपने प्रतिनिधि का विस्तार करते हुवे शुभम जिंदल को अहम ज़िम्मेदारी सौंपी।
शुभम जिंदल को बगीचा विकासखण्ड के शिक्षा विभाग का सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है।शुभम पूर्व से ही भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्य बखूबी निभाते आ रहे हैं जिसे देखते हुवे गोमती साय जी ने उन्हें ये अहम ज़िम्मेदारी सौंपी है।
सांसद प्रतिनिधि बनते ही युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी। शुभम जिंदल ने बताया कि वे वर्तमान में युवा मोर्चा मंडल महामंत्री के पद पर भाजपा का कार्य कर रहे हैं और साथ ही सांसद प्रतिनिधि की ज़िम्मेदारी मिली है जिसपर मैं सांसद महोदया और पार्टी के नेताओं का विशेष रूप से धन्यवाद करना चाहता हूँ जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा।मैं पूरी कोशिश करूंगा कि सब कार्य अच्छे से निर्वहन करूँ।