दो दिवसीय प्रवास पर कोंडागांव पहुँचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक

कोंडागांव । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक दो दिवसीय बस्तर प्रवास हैं । इसी प्रवास के दूसरे दिन शुक्रवार की शाम कोंडागांव पहुंचे इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत बड़े जोश के साथ किया । श्री कौशिक शुक्रवार को दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना के बाद भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद दोपहर में जगदलपुर बस्तर होते हुए शाम को कोंडागांव जिले केे भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे बैठक में विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार की समीक्षा के बारे में चर्चा की गई और आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारी के लिए सभी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश ओर मार्गदर्शन देते हुए कहा कि इस हार से हमे निरास नही होना है बल्कि इसी हार को हमे हमारी ताकत बनाना है ओर आगामी चुनाव के लिए पूरे जोश के साथ तैयारी करनी है ।
गौरतलब है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में बस्तर की सभी 12 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था लेकिन भाजपा को बस्तर में करारी हार का सामना करना पड़ा और एकमात्र दंतेवाड़ा सीट पर ही जीत मिली विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद पहली बार प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक बस्तर प्रवास पर निकले हैं ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008