छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत तेलगा में 3 दिनों में 300 से अधिक लोगो ने लगवाया कॉरोना वैक्सीन 

छत्तीसगढ़ बेमेतरा-ग्राम पंचायत तेलगा में3 दिनों में 300 से अधिक लोगोने लगवाया कॉरोना वैक्सीन

तेलगा के सरपंच श्रीमती तारिणी संतोष वर्मा एवम् उपसरपंच नरहर निर्मल कर ने बताया कि हमारे

गांव के सभी पंच सरपंच एवं

आम लोगो को वैक्सीन लगवाने

के प्रति लगातार जागरूक करने

का काम कर रहे है जिससे अधिक से अधिक लोग वैक्सीन

लगवाने आ रहे है लगातार आज

चौथे दिन भी ग्राम तेलगा में वैक्सीन लगाया जाएगा जिसमें

तेलगा के सचिव kk साहू जी एवम् रोजगार सहायक दुर्गेश वर्मा

का एवम् अन्य सभी लोगो

का विशेष सहयोग रहा

बीएफटी पीलाराम साहू ने बातचीत के दौरान बताया कि

वो वॉटसप एवं फेसबुक के माध्यम से भी लोगो को लगातार

वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक

कर रहे हैं उन्होंने अधिक से अधिक लोगो को अपने और अपनों की खातिर वैक्सीन लगवाने कि

सलाह दी तथा अफवाहों से दूर

रहने की बात कही वैक्सीन पूरी

तरह से सुरक्षित है|

Related Articles

Back to top button