छत्तीसगढ़

समर्थकों के साथ मन की बात कार्यक्रम सुना अवधेश सिंह चंदेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया अपना विचार लोगो से साझा किया।यह उनका 78 वाँ संबोधन था। इसी कड़ी में बेमेतरा के पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ नगर बेरला में ‘मन की बात ‘ कार्यक्रम को सुना।जिसमे प्रधानमंत्री जी ने कहा कि इस पृथ्वी पर ऐसी कोई वनस्पति ही नही है जिसमे कोई न कोई औषधीय गुण न हो लेकिन हमें इसका पता नही चलता।यह औषधियां हमारी सदियों पुरानी विरासत है,इसे हमे संजोना है।साथ ही उन्होंने देश मे कोरोना व टीकाकरण को लेकर भी अपना विचार साझा किया।

Related Articles

Back to top button