बीएसपी वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधिमंडल ने भिलाई इस्पात संयंत्र

बी एस पी वर्कर्स यूनियन (BWU) ने आज भिलाई इस्पात संयंत्र के आईआर विभाग में भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज के नाम सौंपा 30 जून को 15% MGB, 35% वैरियेबल पर्क्स, 9% पेंशन में अंशदान के लिए वेजरीवीजन की मांग को लेकर बीएसपी कर्मचारियों का हो रहे महाआंदोलन का समर्थन पत्र।बीएसपी वर्कर्स यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल ने भिलाई इस्पात संयंत्र के आईआर विभाग में महाप्रबंधक जे एन ठाकुर को 30 तारीख के आंदोलन के समर्थन में पत्र सौंपा। इसके पश्चात यूनियन के कार्यकारणी की आवश्यक बैठक रखी गई जिसमे बीएसपी वर्कर्स यूनियन के कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 जून को बीएसपी कर्मचारियों द्वारा 15% MGB, 35% वैरियेबल पर्क्स, 9% पेंशन में अंशदान के मांग को लेकर किए जा रहे हैं महाआंदोलन का समर्थन करेगी।
भिलाई इस्पात संयंत्र और सेल के कर्मचारियों के भावना के अनुसार वेजरिविजन ना होने के कारण कर्मियों में बहुत ज्यादा आक्रोश है इसलिए कर्मचारियों के इस महा आंदोलन को बी एस पी वर्कर्स यूनियन भी अपना समर्थन देगी।बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने अपने कार्यकारिणी की बैठक में निम्न प्रस्ताव पारित किया गएबीएसपी कर्मचारियों के बहुप्रतीक्षित मांग है कि 15% MGB, 35% वैरियेबल पर्क्स, 9% पेंशन में अंशदान से कम में किसी भी प्रकार से समझौता ना हो।भिलाई इस्पात संयंत्र में जिन कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है उन्हें बिना किसी शर्त जल्द से जल्द वापस ले।एनजेसीएस समितियों को तत्काल भंग कर उसका पुनर्गठन किया जाए जिसमे केवल नियमित कर्मचारी रहे।30 जून के महा आंदोलन में कर्मचारियों के समर्थन के लिए एवं प्रबंधन पर दबाव बनाने के लिए एनजेसीएस समिति के सदस्य एन जे सी एस समिति से इस्तीफा दे।
बैठक में बीएसपी वर्कर्स यूनियन के महासचिव खूबचंद वर्मा ने कहा कि एनजेसीएस समिति द्वारा लगातार बैठकों से किसी प्रकार का भी परिणाम नहीं आ रहा है । एनजेसीएस समिति में कभी भी कर्मचारी हित में कोई फैसला लिया ही नहीं जाता है। और एनजेसीएस समिति के बैठकों से कोई सार्थक परिणाम नहीं आते इसलिए अब एनजेसीएस समिति को वर्तमान समय में भंग कर देना ही उचित है तथा जैसे अधिकारियों वेतन समझौता के नाम पर ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जाता है वैसा ही कर्मचारियों को भी वेतन समझौता में ज्यादा लाभ हो ऐसे समिति का गठन किया जाना चाहिए।यूनियन के वरिष्ठ उपाध्याय नोहर सिंह गजेंद्र ने कहा कि वर्तमान समय में कर्मचारियों के अंदर बहुत ज्यादा आक्रोश है और उन्हें इस बात का दुख है कि लाभ के बावजूद भी उन्हें उनका हक नहीं मिल रहा है। और एनजेसीएस की बैठकों में किसी लाभ की आशा कर्मचारियों ने नहीं रह गई है बीएसपी वर्कर्स यूनियन की बैठक में प्रमुख रूप से यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता,महासचिव खूबचंद वर्मा,उपमहासचिव शिव बहादुर सिंह,उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, सुरेश चंद, नरसिंह राव ,जितेंद्र यादव वरिष्ठ सचिव आशीष श्रीवास्तव, राजेश फिरंगी ,प्रदीप सिंह ,लुमेश कुमार कृष्णमूर्ति ,ऋषभ घोष रामचंद्र साहू आदि उपस्थित थे।