Uncategorized

*लक्ष्य फाउंडेशन ग्रुप बेमेतरा कोच पवन ने सहसपुर चिराग मैराथन ग्रुप व ग्राम युवक को आर्मी ट्रेनिंग किया*

देवकर:- नगर के समीप ग्राम सहसपुर में युवाओं का आर्मी ट्रेनिंग में लगन को देखते लक्ष्य फाउंडेशन ग्रुप बेमेतरा के कोच पवन एवं उनके साथी ग्राम सहसपुर में पहुंचे। इसके साथ ही ग्राम में चिराग मैराथन ग्रुप के लोगों को एवं गांव के युवाओ व प्रतिभागियों इच्छुक लोगो को आर्मी की प्रशिक्षण देने हेतु आए थे। इसके साथ ही बेमेतरा लक्ष्य फाउंडेशन ग्रुप कोच द्वारा सभी को आर्मी ट्रेनिंग से संबंधित कई तरीके सिखाया गया। वही रनिंग के साथ साथ कई नियम बताए गए। इसके अलावा युवा आर्मी ट्रेनिंग में अपना लगन दिखाए।जिसमे उपस्थित ओंकार साहू, नागेश्वर साहू, संतोष साहू,पोषण साहू, पुष्पेंद्र साहू, किशन, महेश श्रीवास, शेखर ठाकुर, किशोर साहू, ओंकार साहू, शुभम श्रीवास आदि चिराग मैराथन ग्रुप के लोगों के द्वारा और दूसरों को आर्मी के ट्रेनिंग विद्यानंद साहू के द्वारा दिया जाते हैं।

Related Articles

Back to top button