पौधे लगाएं और प्रकृति को सहेजने में अपनी सहभागिता दें- डी एफ ओ
पौधे लगाएं और प्रकृति को सहेजने में अपनी सहभागिता दें- डी एफ ओ
जिले की नर्सरी में नीम, अर्जुन, करंज, आवंला, अमरूद और जामुन के पौधे निःशुल्क उपलब्ध,
जांजगीर-चांपा, 26 जून ,हरियाली का दायरा बढ़ाने के लिए जिले में पौध रोपण किया जा रहा है। पर्यावरण के माध्यम से प्रकृति हमें जीवन के अनुकूल सब कुछ देती है। हमारा भी कर्तव्य है कि प्रकृति को इसका कुछ अंश लौटाएं। यह तभी हो सकता है जब हम भी पौधे लगाएं और प्रकृति को सहेजने में अपनी सहभागिता दें। पेड़-पौधों से घिरे घर बहुत खूबसूरत होते हैं। केवल एक पौधा लगाकर हम अपने घर की खूबसूरती कई गुना बढ़ा सकते हैं। पर्यावरण को सहेजने के लिए सभी नागरिकों को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। वन विभाग द्वारा निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराकर लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
वन मंडल अधिकारी श्रीमती प्रेमलता यादव ने बताया कि जिले के 6 नर्सरी में नीम, अर्जुन, करंज, आवंला, अमरूद और जामुन के पौधे उपलब्ध करायें गये है। कोई भी व्यक्ति नर्सरी से निःशुल्क पौधे प्राप्त कर सकते है। सक्ती हरेठी नर्सरी – – चांपा छितापंडरिया – बलौदा गतवा -, अकलतरा इंदिरा उद्यान – और बलौदा नर्सरी – से संपर्क कर निःशुल्क पौधे प्राप्त कर सकते है।
जांजगीर एवं चांपा में घर तक निःशुल्क पौधे पहुंचाने के लिए हरियाली प्रचार वाहन –
हरियाली प्रचार वाहन के माध्यम से नगर पालिका क्षेत्र जांजगीर एवं चांपा में घर-घर निःशुल्क पौधे पहुंचाने के लिए वन विभाग द्वारा वाहन की व्यवस्था गई है। निःशुल्क पौधे प्राप्त करने हेतु परिसर रक्षक चाम्पा श्री दिनेश सिंह राजपूत, – श्री सुभाष सिंह कंवर -. एवं वनरक्षक संदीप कुमार तिवारी- पर संपर्क किया जा सकता है। कोई भी नागरीक अपना नाम एवं पता नोट करवाकर पौधे प्राप्त कर सकते है। योजना के तहत प्रति परिवार 10 पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराए जायेंगे।