छत्तीसगढ़िया संगवारी सामाजिक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष

छत्तीसगढ़िया संगवारी सामाजिक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष भाई विनोद कुमार पटेल जी ने आज कोविड 19 का टीका का पहला डोज लगवाया ,पटेल जी ने बताया कि हमारे लवन छेत्र के युवा साथीयो में बहुत उत्साह के साथ कोविड टिका करण लगवा रहा है ,इस युवा पीढ़ी ने कहा कि सभी देश प्रदेश वाशियो को भी जाकर कोविड का टीका अवश्य लगवाये ,इस बीच हमारे युवा साथी महेश कुरे ,अनिल ,विनोद पटेल और बहुत सारे मित्रो द्वारा कोविड का टीका लगाया ,पटेल जी ने कहा कि अफवाहों से दूर रहे टिका जरूर लगवाये क्योंकि आप की परिवार के लिए आप की जीवन अमूल्य धरोहर है इस लिए इस माहमारी से बचने के लिए टिका बहुत ही जरूरी है ,
मैं सभी देश वाशियो से अनुरोध कर रहा हूँ टिका करण अवश्य कराये ,
अभी भी जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क ,जरूर लगाएं और साबुन से हाथ धोते रहे क्योंकि जीवन आप की है सुरक्षा भी आपकी है ,इस लिए स्वस्थ रहे ,और अपने परिवार को भी स्वस्थ रखे ,👏
विनोद पटेल =छत्तीसगढ़