जिले में युवा महोत्सव 29 नवम्बर को और 30 नवम्बर को नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का आयोजन शहीद वीर धनंजय सिंह स्टेडियम में होगा आयोजन तैयारी पूर्ण

जिले में युवा महोत्सव 29 नवम्बर को और 30 नवम्बर को नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का आयोजन
शहीद वीर धनंजय सिंह स्टेडियम में होगा आयोजन
तैयारी पूर्ण
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय के शहीद वीर धनंजय सिंह स्टेडियम में 29 नवम्बर को आयोजित युवा महोत्सव और 30 नवम्बर को नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल के संबंध में सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जिले के युवाओं को विशेष अवसर एवं मंच प्रदान करने, सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से जिला स्तरीय युवा महोत्सव और एवं आदिम जनजाति की सांस्कृतिक परम्परा, लोकशैलियों, कलात्मक अभिव्यक्तियों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दृष्टिकोण से जिला स्तरीय नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय युवा महोत्सव प्रातः 10 बजे जिला मुख्यालय स्थित शहीद वीर धनंजय सिंह स्टेडियम में शुरू होगी। विकासखण्ड स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव में क्वीज, वाद-विवाद, तात्कालिक भाषण, निबंध, चित्रकला, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी, कबड्डी, खो-खो, लोक गीत, लोक नृत्य, सुआ नृत्य, कर्मा नृत्य, राउत नाचा, पंथी और एकांकी विधाओं में चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। इसी तरह जिला स्तरीय नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का आयोजन 30 नवम्बर को होगा। यह फेस्टिवल भी शहीद वीर धनंजय सिंह स्टेडियम में होगी। यह फेस्टिवल शाम 4 बजे प्रारंभ होगी। विकासखण्ड स्तर पर आयोजित नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल में शास्त्री गायन, तबला वादन, हारमोनियम वादन, फसल कटाई, पारंपरिक त्यौहार, विवाह थीम और ओपन प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल में भाग लेंगे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100