खास खबर

गोंडवाना साम्राज्य की महारानी दुर्गावती मंडावी का बलिदान दिवस मनाया गया


जांजगीर -अकलतरा दिन गुरुवार को शहीद वीरनारायण सिंह आदिवासी विकास समिति एवं सर्व आदिवासी सामाज विकासखंड तथा छ.ग. अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ, अकलतरा के संयुक्त तत्वावधान में गोंडवाना साम्राज्य की महारानी दुर्गावती मंडावी का बलिदान दिवस विकासखंड-स्तरीय कार्यालय अकलतरा में मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ महारानी दुर्गावती मंडावी एवं प्रकृति शक्ति बड़ादेव के तेल चित्र पर आदिवासी संस्कृति से कुंवन सिंह मरावी, बलराम कंवर के द्वारा मुख्य अतिथि श्री आनंद स्वरुप कंवर जी, अध्यक्षता श्री संतोष सिरसो जी, विशिष्ट अतिथि श्री डॉ.सी.पी. सिंह जी, श्री लखेश्वर कंवर जी, श्री रवि कमल कंवर जी, श्री रामलाल मरावी जी, श्री पीताम्बर जगत जी, श्री सुधीर कंवर जी सस्मत अतिथियों को पूजा अर्चना कर कराया गया. इसके पश्चात महारानी दुर्गावती मंडावी के बलिदान दिवस पर दो मिनट का शोक सभा आयोजन किया गया. समिति के उपाध्यक्ष श्री मनहरण सिंह मरकाम के द्वारा महारानी दुर्गावती मंडावी के संक्षिप्त जीवनी पर प्रकाश डाला गया. साथ ही समिति के उद्देश्य का परिपालन एवं सामाज का उत्थान कैसे होगा, व्यक्ति में नेत्रित्व कि क्षमता कैसे होगी इस पर भी विस्तार से जानकारी दी गयी. समिति के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि “जो व्यक्ति अपना इतिहास नहीं जानता, ओ कभी इतिहास नहीं लिख सकता.” अर्थात व्यक्ति को अपने धर्म, संस्कृत, रीती रिवाज, परम्परा के बारे जानना चाहिए. समिति के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से चर्चा कर समिति में अधिक से अधिक संख्या में लोगों जोड़ने का प्रेरित किया गया. कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री आनंद स्वरुप जी के द्वारा अपने उद्बोधन में वर्त्तमान परिप्रेक्ष्य में सामाज के प्रति हो रहें अन्याय, शोषण को एक जुट होकर सामना करने एवं समिति के नियमो का परिपालन दायित्व निर्वहन कर सामाज के प्रति समर्पित रहने को प्रेरित किया गया.कार्यक्रम का सञ्चालन समिति के उपाध्यक्ष श्री ललित मरकाम एवं श्री मनहरण सिंह मरकाम जी के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित भुवन लाल सिदार, राजेंद्र मरकाम, संतोष ध्रुव, भूषण जगत, अनिल जगत, विजय कंवर, फेकन मरावी, विश्वनाथ नेताम, रुपेश राज, हेम सिंह राज, विजय सिंह कंवर, राजकुमार धनुहार, दादू सिंह राज, यदुनंदन सिंह राज आदि समिति के सदस्य उपस्थित थे. यह जानकारी समिति के सचिव वेद प्रकाश सिदार ने दी.

Related Articles

Back to top button