नवागढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समिति अध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेस में प्रवेश, संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कांग्रेस का गमछा डाल किया स्वागत

नवागढ़-नगर पंचायत नवागढ़ और क्षेत्र के भाजपा सदस्यों के लिए आज तगड़ा झटका का दिन रहा,प्रदेश में गांव,गरीब किसानो के हितकारी कांग्रेस के भूपेश बघेल के द्वारा लगातार जनहित में किये जा रहे विकास कार्यो और क्षेत्र के विधायक और छग शासन के स्वास्थ्य एवं पंचायत विभाग के संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के व्यक्तिगत व्यवहार और जब से कांग्रेस सरकार बनी है तभी से नगर के अलावा समूचे क्षेत्र में आपसी सामंजस्य,
भाईचारा और शांति है, विधायक बंजारे से प्रभावित होकर आज भाजपा के वरिष्ठ सदस्य,सेवा सहकारी समिति नवागढ़ के अध्यक्ष,नगर पंचायत के पूर्व एल्डरमैन,नगर के प्रतिष्ठित पान व्यवसायी मुन्ना तम्बोली और संचालक मंडल के सदस्य अशोक साहू(वकील) और रामभजन का आज विधिवत रूप से विधायक कार्यालय नवागढ़ में कांग्रेस प्रवेश हुआ,
इस अवसर पर विधायक बंजारे ने कॉंग्रेस प्रवेश करने वाले सदस्यों को कांग्रेसी गमछा पहना कर सभी का मुँह मीठा कर स्वागत किया,और पार्टी हित में काम करने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत नवागढ़ के एल्डरमैन अमित जैन ने बीजेपी के वरिष्ठ सदस्यों के भाजपा छोड़ने को लेकर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा की मुन्ना तंबोली,नगर के एक प्रतिष्ठित नागरिक है उनके कांग्रेस प्रवेश बीजेपी के लिए तगड़ा झटका साबित होगा,इसके आलावा अशोक साहू और रामभजन साहू के आने से क्षेत्र में एक अलग ही सन्देश जायेगा।
एल्डरमैन जैन ने कहा की जिस प्रकार से प्रदेश में भूपेश बघेल जी और पुरे नवागढ़ विधानसभा में गुरुदयाल सिंह बंजारे जी के द्वारा लगातार गांव,गरीब किसानो के लिए कार्य किया जा रहा है,क्षेत्र में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में लोगो के बीच एक अलग ही डर और दहशत का माहौल था वो कांग्रेस पार्टी के विधायक बंजारे जी के बनने से सभी तरफ शांति और आपसी भाईचारा का माहौल है,लोगो में एक अलग ही प्रकार की ख़ुशी है।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मोंटू तिवारी ने पार्टी में प्रवेश करने वाले सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा की अभी तो ये शुरुवात है,अभी क्षेत्र में कांग्रेस प्रवेश करने के लिए लोगो में होड़ मचने वाला है.बीजेपी के कुछ और वरिष्ठ नेता अभी कांग्रेस पार्टी के लगातार संपर्क में है बहुत जल्द ही कुछ और बड़े नाम पार्टी में शामिल होने की कतार में है।
*मिश्रित प्रतिक्रिया रही*
मुन्ना तंबोली के कांग्रेस प्रवेश को लेकर नगर के राजनीती को जानने वालो के द्वारा मिलीजुली प्रतिक्रिया रही कुछ लोग इसे अच्छा बता रहे है तो कुछ लोग इसे नगर पंचायत के द्वारा पान ठेला हटाने के लिए दिए गए नोटिस को बड़ा कारण बता कर अपनी दुकान बचाने की कवायद के तौर पर देख रहे है।
बहरहाल कांग्रेस प्रवेश करने का कारण कुछ भी हो लेकिन बीजेपी के लिए ये एक तगड़ा झटके से कम नही है।