खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापोर ने साइकिल से कसारीडीह में नाली, पुलिया निर्माण के साथ पेवरब्लाक लगाने अधिकारी को दिये निर्देश-

दुर्ग! महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आज कसारीडीह वार्ड 43 के विभिन्न गलियों, कालोनी क्षेत्र का भ्रमण कर वार्ड निवासियों से पूछा आपके क्षेत्र में कोई समस्या है क्या । इस दौरान वित्त प्रभारी व पार्षद दीपक साहू के अलावा निगम अधिकारीगण, अन्य जनप्रतिनिधि व नागरिक मौजूद थे । निवासियों ने सफाई संबंधी समस्या से महापौर को अवगत कराया । महापौर ने पुराना आदर्श नगर में की जा रही नाली निर्माण का निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता, और ढलान की जांच की ।

गार्डन और नाला के पास पेवरब्लाक कराने निर्देश दिये-महापौर बाकलीवाल ने कसारीडीह आदर्श नगर में भ्रमण करते हुये अधिकारियों से कहा कि वार्ड अधिकारी वार्डो में विकास और निर्माण कार्यो का निरंतर निगरानी रखें । निर्माण कार्य में गुणवत्ता हो । ठेकेदार निर्माण में लापरवाही न करें इसका ध्यान रखें । उन्होंने नाली में भरे मलमा को देखते हुये उसकी गहराई को नापा । उन्होंने आदर्श नगर में छत्तीसगढ़ आंगन देवेन्द्र शुक्ला घर के पास का निरीक्षण कर नाली और पुलिया की सुविधा नहीं होने से पानी भर जाता है यहाॅ पर नाली निर्माण के निर्देश दिये । कुर्मी भवन नाला के पास तथा आंगनबाड़ी भवन के पास पेवरब्लाक लगाने कहा । महापौर ने आदर्श नगर में जीवन निर्मलकर घर के पास जर्जर पुलिया को देख कर पुलिया निर्माण कराने निर्देश दिये । भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, वित्त प्रभारी दीपक साहू, एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा, राजकुमार पाली अमोल जैन, के.डी. देवांगन, बालमुकुंद एवं वार्ड नागरिक उपस्थित थे ।

 

 

 

Related Articles

Back to top button