खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हर गली हर द्वार, अब डेंगू पर वार के तहत् चलाया अभियान समस्या देखने महापौर, आयुक्त स्वयं पहुचे वार्ड

दुर्ग! महापौर धीरज बाकलीवाल साइकिल से  वार्ड 48 उत्कल बस्ती में साफ-सफाई और मूलभूत सुविधा का जायजा लिया। नाली सफाई की समस्या का मौके पर ही किया गया निराकरण। घरों के कूलर और परई, डब्बे में रखे पानी की जांच करने सेम्पल लिया गया। इस दौरान उनके साथ आयुक्त हरेश मंडावी, स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, वित प्रभारी दीपक साहू, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, पार्षद श्रीमती महेश्वरी ठाकुर, एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, राजेन्द्र सराटे एवं अजय मिश्रा, राज कुमार पाली सहित अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे ।

एक-एक घर जाकर महौपार, आयुक्त ने कूलर की किये जांच- महापौर बाकलीवाल एवं आयुक्त मंडावी उत्कल नगर वार्ड 48 सिविलि लाईन के निवासियों के घरों तक जाकर उनसे मुलाकात की। उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना। उनके घरों के आस-पास की साफ-सफाई को देखे। उन्होंने उनसे कहा बारिश के समय मौसमी बीमारी फैलता है उसके नियंत्रण और रोकथाम के लिए आप सभी अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई बनाकर रखें। किसी भी जगह पर पानी का जमाव न होने दें। भ्रमण के दौरान दल के साथ मलेरिया विभाग की टीम भी उपस्थित था जिन्होंने घरों के कूलर और पक्षियों के लिए रखे पानी अनेक जगहों से एकत्र कर डेंगू जांच के लिए सेम्पल लिये। बस्ती में अमृत मिशन योजना के तहत् कनेक्शन दिया गया है महापौर, आयुक्त ने निवासियों से मिशन अमृत में पानी आने की जानकारी निवासियों से लिये। उन्होंने उत्कल नगर में समस्याओं की जानकारी ली ।200 घरों में जाकर कूलरों से खाली कराया गया पानी- महापौर, आयुक्त की मौजूदगी में उत्कल नगर के लगभग 300 घरों में  टेमीफास दवाई का बाटल वितरण किया गया । इसके लिए नाली सफाई की समस्या का निराकरण करते हुये तत्काल गैंग लगाकर नाली की सफाई करायी गयी । बस्ती के नालियों में टेमीफास दवाई, और जला आइल का छिड़काव किया गया । अनेक घरों के कूलर और टंकियों से पानी खाली कराये गये ।  विधायक ने पोस्टर अनावरण के दौरान कहा कि भिलाई की जागरूक जनता की मदद से हमनें पिछले समय भी डेंगू के विकराल प्रकोप से निजात पाया है। कोविड के दौरान भी दोनों की वेव में भिलाई की जागरूक जनता ने प्रशासन के साथ मिलकर काम किया और इस महामारी से भी हमनें बेहतर ढंग से निपटा है। अब जब डेंगू के पुनः मामले देखे गए तब हमें पुनः सतर्कता के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है जिससे डेंगू पैर पसारे उससे पहले ही हमें इसे जड़ से खत्म करना है। विधायक देवेंन्द्र ने अपील की कि डेंगू के लार्वा को पनपने का मौका न दें, अपने आस-पास सफाई व्यवस्था बनाकर रखें, किसी भी जगह पानी का ठहराव न होने दें, कूलर-गमले इत्यादि साफ रखें साथ ही टायर जैसी वस्तुओं को सूखे स्थान पर ही रखें।इस मुहिम में विधायक देवेंन्द्र भी खुद जुड़ेंगे और जन जन तक जागरूकता फैलाने वार्डों में पहुंचेंगे।

 

Related Articles

Back to top button