जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे छत्तीसगढ़ियों के अधिकार , न्याय, व सम्मान के लिए है।- सुनील केशरवानी
स्व. अजित जोगी जी का सपना छत्तीसगढ़ साकार हो अपना – सुनील केशरवानी
कवर्धा – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) कबीरधाम के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य की पहली मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपनी पांचवीं स्थापना दिवस मनाया।
सर्वप्रथम पार्टी संस्थापक राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत प्रमोद कुमार जोगी जी को याद करते हुए और उनकी विचारधारा जो हमेशा वो छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ियों की समस्या, न्याय, व सम्मान की बात करते थे उसी विचारधारा को बताते हुए, कोरोनाकाल में मृत लोगों के लिए 2 मिनट मौन धारण करते हुए श्रध्दांजलि अर्पित किया गया।
साथ ही जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी द्वारा पार्टी का संदेश वाचन करते सरकार के जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध आंदोलन का आगाज किया गया केशरवानी ने कहा की संघर्ष के पाँच साल कैसे व्यतीत हो गए पता भी नहीं चला, कल तक जो लोग हमारी पार्टी भविष्य के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे आज उन पार्टीयो का अस्तित्व खतरे में है, और उन नेताओं का भविष्य खतरे में है। वहीं हमारी पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी के नेतृत्व में कवर्धा से लेकर बस्तर, रायपुर से लेकर सरगुजा तक चारों दिशाओं और सभी जिलों में जनता कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ा हो रहा है, लगातार छत्तीसगढ़ सरकार के जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध आवाज उठा रहे है। हमारी पार्टी के माध्यम से अब छत्तीसगढ़ में नए नेता तैयार हो रहे जो छत्तीसगढ़ की सेवा में मर मिटना चाहते है।
हम ऋणी है युग पुरूष स्व अजित जोगी जी ने जिन्होंने छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक नई मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय दल का गठन कर छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखकर कर चले गए। जो आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ को देश और दुनिया को सिरमौर बनाएगा। हमारे जिला में दो बड़ी सुगर फैक्ट्री है जहां रोजगार के लिए जिलावासी मोहताज है वहां कार्यरत श्रमिक परेशान है। किसान भी हर बार समस्याओं को लेकर आंदोलनरत है आदिवासी क्षेत्र में स्वास्थ्य ,शिक्षा मूलभूत सुविधाओ के लिए क्षेत्रवासियों को तरसना पड रहा। कहि भवन है तो पर्याप्त शिक्षक नही कही शिक्षक है, तो पर्याप्त कमरे नही, सरकारी दफ्तर में लूट मची है ,खुलेआम सरकारी दफ्तरो में लूट हो रही है। आबकारी विभाग द्वारा स्वयं ढाबा ,होटल छोटे-छोटे स्थल में बैठाकर शराब पिलाया जा रहा है।आगामी दिनों के लिए प्रदेश और जिला की रणनीति तैयार है। इन रणनीतियों के जरिए जिला में लगातार आंदोलन करते हुए सरकार को घेरा जाएगा और छत्तीसगढ़ियों की लड़ाई लड़ी जाएगी। साथ ही दलीचंद ओगरे, गणेश पात्रे, इशाक खान, आशीष ठाकुर, समीर खान, हिमांशु महोबे ने भी छत्तीसगढ़ की निकम्मी सरकार को कोसते हुए, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी को उचाईयों में लेजाने के लिए सुझाव दिया। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सहित वसीम सिद्दीकी, हीरो जांगड़े, आफताब राजा, खिलेशकान्त दोहरे, बिहारी पटेल, अशरफ खान, मनहरण लांझी, संतोष डाहीरे, विनोद कौशल, गोपाल कौशल, रूपेश यादव, ईश्वर डाहीरे, आकाश डाहीरे, डिकेश महिलांग, मो.समीर खान, रमेश छेदावी, पुरषोत्तम साहू, धर्मेंद्र कश्यप, मोतीराम टेकाम, मन्थिर साहू, हेमदास मानिकपुरी, राजेश पटेल, किरण पटेल, विजय साहू, कैलाश कौशल, अकरम कुरैशी, दिलिप सोनी, दिनेश झरिया, यशवंत कुमार, भीष्म पाली, अयान सिद्दीकी, तरुण दिवाकर, नारायण साहू, पसन्नजीत बंजारे, मयाराम साहू, लखनदास, संतराम साहू इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।