Crimeछत्तीसगढ़

बिगब्रेकिंग: चिल्फ़ी थाना की बड़ी कार्यवाही चिल्फी क्षेत्र में घूम घूम कर चोरी करने वाले शातिर चोर को किया गिरफ्तार

चिल्फी पुलिस की लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने प्रभावी व सफल कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से 21 नग सरकारी वितरण हेतु आया प्रेशर कुकर व दुलदुला गांव से चोरी हुवा एक टुल्लू मोटर पम्प को किया गया बरामद

कवर्धा, चिल्फ़ी: कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा तथा उप पुलिस अधीक्षक अजित ओगरे के मार्गदर्शन में थाना चिल्फी क्षेत्र अंतर्गत अपराधों में अंकुश लगाने व समाज को नशे से बचाने हेतु लगातार चोरी / नकबजनी, अवैध शराब, गाजा, , नशीली इंजेक्शन जैसे अपराध को अंजाम देने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के असामाजिक तत्वों व अन्तराजिय मादक पदार्थ तस्करो पर चिल्फी पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना चिल्फी में रिपोर्ट प्राप्त हुई कि दिनांक 15 – 16 के दरमियानी रात महिला बाल विकास कार्यालय के शासकीय गोदाम से आगनबाड़ी केंद्रों में बितरण हेतु रखे सरकारी सामानों में से कुकर (6 लीटर ) कुल 25 नग को कोई अज्ञात चोर दरवाजा तोड़कर चुरा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 19 /2021 धारा 457 , 380 भा0द0वी0 पंजीबद्ध कर सम्पूर्ण घटना क्रम से पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री शलभ सिन्हा को अवगत कराया गया
। पुलिस अधिक्षक द्वारा चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुवे अपराधियो के पतासाजी हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया । बाद चिल्फी थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में कई टीमें विभिन्न स्थानों पर रवाना हुई । घटना स्थल का पुनः बारीकी से सर्च करने पर जंगल की ओर एक लोहे का कटा पाइप रॉड नुमा जिसमे चुना लगा था जप्त किया गया । जो दरवाजा तोड़ने में उपयोग किया गया था । पुलिस जांच टीम के द्वारा चिल्फी आस पास छेत्र के सम्पूर्ण घरो की निगरानी की गई कि किसके घर मे कुछ समय पूर्व चुने की पुताई हुई है । टीम के द्वारा अथक प्रयास व मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बेंदा गांव का गोतुल ध्रुवे पिता स्व0 फगनू सिंह ध्रुवे गांव बेंदा घटना समय के पूर्व गोदाम के आस पास घूमते दिखा था । जो पूर्व से आपराधिक प्रवित्ति का है व उसके मुहल्ले गांव में कुछ समय पूर्व चुने की पुताई भी हुई है । टीम के द्वारा तत्काल संदेही गोतुल ध्रुवे के गांव में दबिश दी गई । लेकिन पुलिस को देखकर गोतुल भागने लगा । जिसे घेराबन्दी करके पकड़ कर अभिरक्षा में थाना लाकर बारीकी से पूछताछ किया गया । जो चोरी की अपराध को स्वीकार किया व सामान को अपने घर के अंदर छुपा कर रखना बताया । जिसे मेमोरेंडम के आधार पर चोरी किये गए 21 नग कुकर को आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया गया । जिसकी कुल सरकारी कीमत 23100/- रुपये है । बाद में पुनः पूछताछ करने पर एक अन्य जगह दुलदुला ग्राम से ग्रामीण द्वारा पानी पीने हेतु कुवे में लगाये मोटर टुल्लू पम्प चोरी करना स्वीकार किया । जिसे आरोपी अपने खेत में छुपा कर रखा था । मेमोरेंडम के आधार पर बरामद किया गया । जिसकी कीमती 6000/ रुपये है । आरोपी को अपराध धारा का सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी, सहायक उपनिरीक्षण गोविंद चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक उमाशंकर नाग , आरक्षक पंकज यादव, आशु तिवारी, अभिषेक शर्मा, हृदयेश सिंह, दिलीप जायसवाल, गोपाल धुर्वे, तरुण पटेल, संजय यादव , जितेंद्र चंद्रवंशी बीरेंद्र बंजारे, चंदू के कुशल नेतृत्व में थाना चिल्फी टीम की सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button