छत्तीसगढ़
नवागढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष के साथ लोगो ने भारी संख्या में टीकाकरण में लिया हिस्सा

छत्तीसगढ़ नवागढ़ :- वैश्वीक कोर्पन महामारी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए लगातार केंद्र व राज्य साकार कोरोना टिका के लिए लोगो को प्रेरित कर रहे है ऐसी दौर में केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है जिसमे अंतरास्ट्रीय योग दिवश के अवसर से मतलब आज से पूरे भारत मे 18 उम्र से ऊपर वाले लोगो को मुफ्त में कोरोना टिका लगाया जाएगा ।इसी कड़ी में आज नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम कटाई में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है जिसमें वैक्सीनेशन के प्रति युवा वर्ग में खासा उत्साह देखा जा रहा है इसी कड़ी में विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण घृतलहरे के साथ साथ आसपास के ग्राम पंचायत कटई, कुंवा, बुचीपुर केे युवाओ,माता,बहनें ने भी वैक्सीन लगवाया । साथ ही साथ अपने आस पास के ग्रामीणों को भी टिका लगवांने की अपील भी किये।