छत्तीसगढ़

सभी बीमारियों की एक ही दवा – योग : दीपेश साहू 

 

 

जिला पतंजली योग समिति के द्वारा प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी विश्व योग दिवस मनाया गया योग की शुरुआत भारत माता की आरती से की गई !

पतंजली के अध्य्क्ष योगाचार्य दिलहरन प्रसाद तिवारी व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के योगाचार्य भरत साहू द्वारा लगभग डेढ़ घंटा योग सिखाया गया व स्वास्थ सम्बन्धी जानकारी दी गई ! कामिनी देवांगन व उनके समूह द्वारा योग की विषेस आसन की प्रस्तुति की गई ! तत्पश्चात् वृक्षारोपण किया गया !

साथ ही आए हुए लोगों को फल व मिष्ठान वितरण किया गया !

इस अवसर पर दीपेश साहू ने योगाचार्य दिलहरन प्रसाद तिवारी एवं योगाचार्य भरत साहू का साल श्रीफल से स्ममान किया !

जिलाध्य्क्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा दीपेश साहू ने अपनी बात रखी की आज विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है नरेंद्र मोदी की देंन है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से 2014 में ही संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव पास हुआ और विश्व योग दिवस मनाने का निर्णय लिया ! भारतीय योग से पूरे विश्व में भारत को अलग पहचान मिली !

दीपेश साहू ने कोरोना वाइरस के बढ़ने का कारण ख़राब जीवनशैली व शारीरिक व्यायाम व योगा नही करने को बताया , शरीर में प्रतिरोध क्षमता की कमी से कोरोंना हुआ और लाखों लोगों की मौत हुई ! दीपेश साहू ने सभी लोगों से आग्रह किया की योग को अपने जीवन का महत्वपूर्ण अंग माने और कम से कम एक व्यकती को योग करने के लिए प्रेरित करें ! इस अवसर पर युवा भारत से नारद साहू , महिला पतंजली समिति से रीना साहू , किसान मोर्चा से किशोर साहू ,नारद साहू अधिवक्ता , शिक्षक नारायण साहू ,समाज सेवी सुशील शर्मा , पताँगू विश्वाकर्मा , चंदिका प्रसाद तिवारी , पोषण वर्मा , कपिल कोठारी , लीला साहू , अजजु तिवारी , दिलेश्वर साहू , हेमलाल वर्मा , सावित्री रजक ,राजेश विश्वकर्मा ,कामिनी देवांगन , माधुरी पटेल , सौरभ वेर्मा , मयंक वर्मा , शिवा , शिवम् , चित्रा , सोनम यादव , बृजराज यादव, प्रिया साहू , प्रियंका देवांगन सहित कई लोग योग व प्राणायाम किए!

Related Articles

Back to top button