खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रॉयल किड्स कॉन्वेंट में नये सत्र की शुरूवात योग के साथ

शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रॉयल किड्स कॉन्वेंट में दिनांक 21/06/2021 को नये सत्र की शुरुवात अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग से हुई | कार्यक्रम की शुरुवात हमारी शाला के संस्थापक श्री डॉ. जे बी सिंह सर की याद में 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रदांजलि देते हुए हुई | तत्पश्चात विद्यार्थियों को ऑनलाइन (Microsoft Team App) के माध्यम से प्राणायाम, व्यायाम सूक्ष्म व्यायाम, ध्यान आदि सिखाया गया| इसे किस तरह से किया जाता है और इनके क्या फायदे है ये भी बताया गया | उन्हें बताया गया कि योगा को अपने जीवन में शामिल करके कैसे शरीर और मन को स्वस्थ रखा जाये | और इस करोना काल में योग के द्वारा अपने शरीर में ऑक्सीजन लेवल और रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ाया जाये, ये भी बताया गया |

लगभग 250 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन से जुड़कर इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम से लाभ उठाया | संस्था के प्राचार्य श्री अभिषेक खण्डेलवाल के निर्देशानुसार रोज पर्सनालिटी डेवलपमेंट के क्लास में शुरू के 10 मिनट प्रतिदिन योग कराया जाये जिससे हर विद्यार्थी स्वस्थ मन एवं स्वस्थ शरीर से पढाई की शुरुवात करें| इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अलकेश नागपुरे, श्री साजू बेबीकुट्टी, सुश्री रिया जैन, सुश्री स्मिता ग्रेस विन्सेंट, श्रीमती शैलजा पटनायक, श्रीमती एम्. आर. ढल्ला, श्रीमती अनिता राज. सुश्री रूचि शर्मा एवं श्रीमती मोनिका सिंह का योगदान रहा |

इस अवसर पर संस्था के आशिर्वादक पूज्य श्री लाल शंकर बहादुर सिंह, अध्यक्ष श्रीमती सविता जे बी सिंह, श्री संजय बहादुर सिंह, श्री अशोक चौधरी, श्री त्रिलोचन सिंह बग्गा, श्री सावंत बहादुर सिंह, श्री जन्मेजय बहादुर सिंह, श्री श्रेयांश बहादुर सिंह, प्राचार्य श्री अभिषेक खण्डेलवाल, डॉ. रश्मि साव, डॉ. अनुराधा शुक्ला, श्री गोपाल साहू, श्री आई. के. वैष्णव, श्रीमती ममता मिश्रा, श्रीमती सुषमा शुक्ला, तृप्ति मेश्राम, एच.एम्. सुश्री सरिता सिंह, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती अपर्णा वर्मा एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे|

 

Related Articles

Back to top button