अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” पर रासेयो-दशरंगपुर ने “योग” की शिक्षा दी–
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210621-WA0025.jpg)
“अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” पर रासेयो-दशरंगपुर ने “योग” की शिक्षा दी–
“विश्व योग दिवस” पर रासेयो-दशरंगपुर ने किये योग के विभिन्न आसन::
“करो योग-रहो निरोग” का आह्वान कर,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर,विकासखंड-कवर्धा के प्राचार्य तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संरक्षक रामसनेही कलिहारी द्वारा,”अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” 21 जून को “योग” का आयोजन कराया गया ।शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल अनुसार, विद्यालय की व्यायाम शिक्षिका श्रीमति संगीता साहू के संचालन में विभिन्न योग व आसन की मुद्राओं अनुलोम,विलोम,कपालभाती,
ताडासन, इत्यादी कराकर “योग ” के महत्व को संगीतमय ढंग से बताया गया। पंचायत प्रतिनिधि जय किशोर श्रीवास्तव ने योग के व्यावहारिक जीवन में उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। वरिष्ठ व्याख्याता रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने बताया कि,स्वस्थ मन व स्वस्थ शरीर के लिए नियमित योग करना चाहिए। व्याख्याता तुषार सिंह ने योग से एकाग्रता व तन्मयता के गुणों के विकास पर अपनी बात रखी। शिक्षिका दुर्गेशनंदिनी ने कहा कि-” आज के भागदौड की व्यस्तता व तनाव से मुक्त रखने का सरल साधन योग ही है । ” रासेयो कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने बताया कि-” योग व ध्यान से ज्ञानार्जन,आत्मबल,जीवन में अनुशासन व व्यक्तित्व का विकास होता है।”
प्राचार्य रामसनेही कलिहारी ने कहा कि-“व्यक्ति की पहचान उसके कर्म से होती है तथा स्वस्थ व्यक्ति ही श्रेष्ठ कार्य कर सकता है और स्वस्थ रहने हेतु -योग- आवश्यक है।”
“योग व योग शिक्षा में एस.एम.डी.सी. सदस्य बलदाऊ वैष्णव,पंचायत प्रतिनिधि-दशरंगपुर जय किशोर श्रीवास्तव,प्राचार्य रामसनेही कलिहारी,वरिष्ठ व्याख्याता- रवेन्द्र सिंह चंन्द्रवंशी ,व्याख्याता हेमधर साहू,शिक्षिका दुर्गेश नंदिनी,आई.टी.ट्रेनर वेदप्रकाश साहू,रासेयो दल नायक-कमलेश साहू,स्वयंसेविका गंगा साहू,संजना,सुकृति,देवप्रसाद,
कोमल, ने सक्रिय भागीदारी निभाई। शिक्षिका संगीता के गीत -“शिवोअहं,शिवो अहं…..” के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का समापन किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने बताया कि-21 जून 2021 को छग के राज्य संपर्क अधिकारी-“डाॅ समरेन्द्र सिंह व हेमचंद यादव विश्वविद्यालय-दुर्ग के कार्यक्रम समन्वयक,डाॅ आर. पी. अग्रवाल” तथा जिला संगठक-कबीरधाम-बेमेतरा डाॅ के.एस. परिहार के निर्देशानुसार सभी स्वयंसेवकों ने अपने-अपने घर पर योग-प्राणायाम के विभिन्न मुद्राओं व आसनों को करके,”करो योग-रहो निरोग” का संदेश दिया।
====================
प्रतिवेदन जारीकर्ता- हेमधर साहू
कार्यक्रम अधिकारी -रासेयो,दशरंगपुर,विख-कवर्धा
जिला -कबीरधाम
%%%%%%%%%%%%%%%