खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अपने पुण्य का बैलेंसशीट बढाये यही जायेगा साथ-साध्वी स्नेहयशा जी का विशेष

दुर्ग। भगवान महावीर का पावन संदेश सब मेरे हैं मैं सबका हूं की पावन भावना को ध्यान में रखकर जैन समाज के लोग मानव सेवा के कार्य में बढ़-चढ़कर अपनी संपत्ति का समुचित उपयोग जन सेवा के कार्य में कर ले, संपत्ति का एक भी अंश आप अपने साथ नहीं ले जा सकते, हमें सब कुछ छोड़ कर ही इस जीवन से विदा होना है, तेरा मेरा अपना पराया छोड़ दो भूल जाओ बस एक ही बात याद रखना सब मेरे हैं मैं सबका हूं। हमारे साथ ना जमीन जाएगी ना जायजाद जाएगी,इस जीवन में सिर्फ आपके साथ आपका पुण्य जाएगा। जनकल्याण कारी कार्य करते हुए अपने पुण्य की बैलेंसशीट बढ़ाइए यही आपके अपने साथ जाएगी। उक्त उद्गार जैन  प्रवचन प्रवीणा जैन साध्वी स्नेहयशा जी ने व्यक्त किया। लोकमान्य संत श्री रतन मुनि जैन साध्वी हेमप्रभा, ओजस्वी वक्ता श्री मंगल प्रभा जी का मंगलमय आशीर्वाद भी जनसेवा के इस कार्य के लिए महावीर सुविधा केंद्र को प्राप्त हुआ। पुलगांव चौक के आगे होलसेल क्लॉथ मार्केट के पास आयोजित महावीर सुविधा केंद्र के भूमि पूजन कार्यक्रम में संस्था के आमंत्रण पर जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। महावीर सुविधा केंद्र के भूमि प्रदाता श्री गौतम चंद बोथरा, ज्ञानचंद स्वरूप कुमार पारख परिवार ने पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। साध्वी स्नैहयशा साध्वी सिद्धांत निधि के मंगल पाठ के साथ भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ
साध्वी  स्नैहयशाजी के प्रवचन से प्रभावित होकर महावीर सुविधा केंद्र के वेटिंग हॉल के लिए विनय चंद राजेश कुमार आदित्य कुमार मालू ने राशि प्रदान करने की अपनी स्वीकृति प्रदान की है। इसी तरह लैब एवं डिजिटल एक्स-रे मशीन के लिए  चंपालाल संतोष कुमार शांतिलाल कांतिलाल चोपड़ा परिवार ने भी अपनी इस कार्य हेतु राशि देने अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
वहीं श्रीमती विमला देवी रानू लाल नवीन कुमार बाफना की स्मृति में अनिल कुमार दीपेश कुमार बाफना ने भी महावीर सुविधा केंद्र को स्वर्ण स्तंभ के लिए राशि दान स्वरूप प्रदान की है। इसी तरह गुप्त परिवार के तरफ से भी 11 लाख रुपए की राशि इस मानव कल्याणकारी कार्य हेतु प्राप्त हुई है।
आज भूमि पूजन के कार्यक्रम के दौरान महावीर सुविधा केंद्र को सहयोग करने वाले दानवीरों का शाल श्रीफल से संस्था के द्वारा अभिनंदन किया गया। भूमि पूजन के दौरान जसराज पारख, मूलचंद लूनिया, मदन जैन, गौतम सांखला  सहित जैन समाज के सभी संप्रदाय के वरिष्ठ जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महावीर सुविधा केंद्र के अध्यक्ष महेंद्र दुग्गड ने किया। इस आयोजन में संयोजक ऋषभ देशलहरा ,प्रकाश गोलछा, दिलीप गोगड,  अजय श्रीश्रीमाल ,गौतम कोठारी, टीकम छाजेड़,कमलेश बैद, सुमित बोथरा, भागचंद बोहरा, रितेश बुरड, पीयूष पारख, प्रवीण भूतड़ा, संतोष भडग़तिया रूप से सक्रिय सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button