*माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमीं पर पूजा अर्चना कर किया वृक्षारोपण*
*बेमेतरा:-* ज़िला मुख्यालय में माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिवस अर्थात महेश नवमीं के अवसर पर रामदेव बाबा मंदिर में भगवान महेश की रुद्राभिषेक माहेश्वरी समाज के कोषाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश मूंदड़ा एवं चंचल मुंदड़ा ने विधि विधान सें पूजा अर्चना की पूजा पंडित श्रीनिवास दृवेदी तत्पश्चात कोविड महामारी में आम लोगों को हुई परेशानी सबसे ज्यादा आक्सीजन की कमी को देखते हुए माहेश्वरी समाज द्वारा भारी मात्रा में वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया जिसकी शुरुवात रमन काबरा,संतोष चांडक के सहयोग सें भद्रकाली मंदिर के पास वृक्षारोपण कर किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया माहेश्वरी समाज के सभी सदस्यो ने वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी अपने कंधो पर ली।इस अवसर पर ललित मोहता, ताराचंद माहेश्वरी, संतोष मोहता, योगेश गिलडा, प्रीतेश गिलडा, विजय मूंदड़ा, सन्नी राठी, अर्पित राठी, नीतू कोठारी, प्रफुल्ल गिलडा,गौरव डागा, प्रियल चांडक, उमंग चांडक वेदांत गिलड़ा एवं माहेश्वरी समाज के सभी सदस्य उपस्तिथ थे।