Uncategorized

*कोरोना के मरीजों के लिए अनवरत 300 दिन सेवा कर डॉ.नरेश साहू ने बनाया कीर्तिमान*

*(बचपन मे देवकर(बेमेतरा) में रहकर की पढ़ाई, खुद के दम पर हासिल की मुकाम, शानदार सेवाकार्य से बढा रहे पहचान)*

*बेमेतरा:-* कोरोना काल में किसी भी मरीज को फोन पर सही सलाह देना और उनका सही मार्गदर्शन करने के कारण डॉ. नरेश साहू की जमकर तारीफ की जा रही है। दरअसल लगातार बिना छुट्टी लिए कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉ. नरेश साहू ने लगातार 300 दिनों से बिना छुट्टी लिए ड्यूटी करके मिसाल पेश की है। कोरोना के मरीजों की सेवा वह विगत सितंबर 2020 से कर रहे हैं। प्रयास कोविड-19 हॉस्पिटल गुढ़ियारी रायपुर में सितंबर से जनवरी, फरवरी में लालपुर और उसके बाद वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवा दे रहे हैं। डॉ. नरेश ने लगातार 300 दिनों से बिना छुट्टी लिए ड्यूटी करके मिसाल पेश की है।गौरतलब हो कि डॉ नरेश साहू पूर्व में काफी सालों तक बेमेतरा के नगर पंचायत देवकर में रहकर बचपन की पढ़ाई पूरे किए है।जिसके बाद आज वर्तमान में राजधानी रायपुर में कोविड-19 के मरीजों को लगातार सेवा देकर अपनी नाम रौशन कर रहे है।

Related Articles

Back to top button