Uncategorized

*पथर्रीखुर्द एवं कुरलू के किसानों को शासन से मिला निशुल्क फसल बीज*

*(परपोड़ी सोसायटी अध्यक्ष विजय दुबे ने किसान हितैषी योजना के तहत बीज का किया वितरण)*

बेमेतरा/परपोड़ी:-* छत्तीसगढ़ शासन के किसान हितैषी योजना के तहत साजा विधानसभा क्षेत्र के गाँव कुरलू एवं पथर्रीखुर्द में स्थानीय किसानों को निशुल्क बीज का वितरण सेवा सहकारी समिति परपोड़ी के अध्यक्ष-विजय दुबे के माध्यम से किया गया।जिसमे लोगों को खरीफ फसल के रूप में अरहर, कोदो, एवं सोयाबीन का बीज प्रदान किया गया।गौरतलब हो कि राज्य सरकार पूरे प्रदेशभर के किसानो के लिए अनेक महत्वकांक्षी व कल्याणकारी योजना चला रही है।जिसके अंतर्गत कृषि क्षेत्र में सुधार होने से क्रांतिकरी बदलाव दिखाई पड़ रहे है। वर्तमान में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की अगुवाई में कृषि-विकास को बढ़ावा देने अनेक योजनाओं के माध्यम से शासन द्वारा मदद दी जा रही है।फसलो की गुणवत्ता व पैदावार में सुधार करने कई उन्नत तकनीक के लिए प्रेरित व जागरूक कर रहे है। शासन की योजनाओं का असर यह है कि वर्तमान में गाय के गोबर से बने देशी खाद्य को किसान अपने खेतों में उपयोग कर रहा है।आलम यह है कि प्रदेश में किसानों की स्थिति में सुधार हो रहा है, सरकार की किसानों को समृद्ध, सकुशल एवं खुशहाल बनाने की योजनाओं का व्यापक प्रभाव पड़ रहा है।जिसके अंतर्गत विगत दिनों परपोड़ी क्षेत्र कर गाँवो में किसानों को निशुल्क अरहर, कोदो एवं सोयाबीन बीज का वितरण किया गया।

 

Related Articles

Back to top button