छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्वरोजगार के लिए निगम दे रही है 2 लाख रुपये का लोन

दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा के गरीब परिवार के एैसे हितग्राही जो स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं उन्हें शासन की दीनदयाल अन्त्योदय योजना के तहत् 2 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। एैसे हितग्राही अपना आवेदन कार्यालयीन समय पर निगम के डाटा सेंटर में स्थित राष्ट्रीय आजीविका मिशन के कार्यालय में जमा करा सकते हैं।

इस संबंध में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के प्रोजेक्ट सिटी आफिसर आयुक्त सुनील अग्रहरि ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरुप गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने के लिए दीनदयाल अन्त्योदय योजना के तहत् महिला हो या पुरुष यदि वे कोई स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं एैसे लोगों को अधिकतम 2 लाख रुपये तक की ऋण मुहैया कराया जाएगा। अत: इच्छुक महिला एवं पुरुषों से अपील है कि वे अपना आवेदन निगम के डाटा सेंटर में स्थित राष्ट्रीय आजीविका मिशन कार्यालय में जल्द से जल्द जमा कराकर योजना का लाभ अवश्य उठायें। उन्होंने कहा इस संबंध में वे आजीविका मिशन के सिटी प्रोजेक्ट मैनेजर मुक्तेश कान्हा से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button