छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
वीआईपी नगर में ईद मिलन आज
भिलाई। दुर्ग जिला ग्रामीण पूर्व महामंत्री युनूस सिद्दीकी की ओर से ईद मिलन समारोह 21 जून को शाम 7:30 बजे से रखा गया है। श्री सिद्दीकी के निवास स्थान प्लाट नंबर 218 वीआईपी नगर रिसाली में आयोजित इस ईद मिलन समारोह में गृहमंत्री और स्थानीय विधायक ताम्रध्वज साहू मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। वहीं अंचल की मस्जिदों के इमाम और ओहदेदार सहित कई प्रमुख कांग्रेसी व समाज के विभिन्न वर्ग के लोग भी शामिल होंगे।