लक्ष्य फाउंडेशन के सदस्य और बेमेतरा आदिशक्ति टैक्टर्स के संचालक मनोज के द्वारा खाम्ही के वृद्ध महिला को मिलेगा पक्का घर

छत्तीसगढ़ :- चित्र में दिखाये गये घर का खंडहर, ग्राम खाम्ही, तहसील व जिला बेमेतरा के बेबी सोनी का है जो कि निराश्रित बेवा है। पिछले करीब 5-6 साल से इसी स्थिति में सर्दी, गर्मी और बारिश के मौसम में टॉयलेट की छांव में जीवन यापन कर रही है। उन्हें एक कमरे का आवास दिलाने के सारे प्रयास समय समय पर किए गए पर प्रशासनिक एवम् सामाजिक उदासीनता की वजह से यह कार्य कभी सफल नहीं हो पाया और आज भी वह मौसम की मार झेलते हुए दयनीय स्थिति में जीवन यापन करने मजबुर है।आज लक्ष्य फाउंडेशन के सदस्य और आदिशक्ति ट्रैक्टर्स बेमेतरा के संचालक श्री मनोज जी एवम् लक्ष्य फाऊंडेशन ने इस निराश्रित महिला को उनके रहने हेतु मकान बनाकर देने का बीड़ा उठाया। कार्य आज प्रारम्भ हो चुका है एवम् लक्ष्य फाउंडेशन ने उन्हें 20 दिनों के भीतर उनका आशियाना बनाकर देने का वादा किया है। आज उनके पुराने मकान के खंडहर को गिराकर जगह को समतल कर,मार्किंग (10×10 का एक कमरा और 10×6 का एक किचन)और कॉलम खुदाई का कार्य किया गया साथ ही महिला से भूमिपूजन कराया गया। कल से गृहनिर्माण का कार्य पूरी तरह से प्रारम्भ हो जाएगा जिसकी तस्वीरें मैं लक्ष्य फाउंडेशन की ओर से आप सबों के अवलोकन के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कार्य के संपन्न होते और गृह प्रवेश के कार्यक्रम होने तक उपलब्ध कराता रहूंगा। चित्र में पूर्व एवम् वर्तमान की स्थिति आपके अवलोकन के लिए प्रेषित की जा रही।