खास खबर

दुर्ग- 117 साल पुराना स्कूल झाडूराम देवांगन शा.उ.मा शाला में मरम्मत

झाडूराम देवांगन शाला मे मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य का भूमिपूजन विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने सभापति राजेश यादव,लोककार्य प्रभारी अब्दुल गनी,स्कूल की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कल्पना द्विवेदी के मौजूदगी में डीएमएफ फंड से 36 लाख की राशि से एजेंसी नगर निगम द्वारा किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के मौके पर एमआईसी सदस्य दीपक साहू,सुश्री जमुना साहू, श्रीमती जयश्री जोशी,हमीद खोखर,मनदीप सिंह भाटिया, विजेंद्र भारद्वाज,पार्षद श्रीमती पुष्पा गुलाब वर्मा,एल्डरमेन राजेश यादव,श्रीमती रत्ना नामदेव,अंशुल पांडेय,कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वमी,उप अभियंता भारती ठाकुर,निखिल खिचारिया,शाला के स्टाप उपप्राचार्य एलएल साहू,व्याख्याता मंजीत सिंह राजपूत के अलावा आरके दुबे मौजूद थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button