देश दुनिया
सिंगरौली बीजल विभाग चैन की नींद में सोते दिख रहे वही पर आम जनता काफी परेशान नज़र आती दिख रही है।Singrauli Bijal department seems to be sleeping peacefully, but the general public seems to be very upset.

*सिंगरौली बीजल विभाग चैन की नींद में सोते दिख रहे वही पर आम जनता काफी परेशान नज़र आती दिख रही है।*
सिंगरौली जिले में मुख्यालय से 1 किलोमीटर के अंतर्गत में यह हाल है बिजली विभाग की लापरवाही प्रतिदिन कही न कही आती है
माजन खुर्द नवानगर रोड़ में कुम्हार के घर के पास कई दिन पहले से खंबे में आग लगी है जिसका अभी तक निराकरण नही किया गया आस पास के लोगों को बिजली से जुड़ी काम काज की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है बिजली न होने के कारण पानी की, मोबाइल चार्ज, और इस तरह की परेशानी आती है और बिजली विभाग वाले चैन की नींद में सोते दिख रहे है।