छत्तीसगढ़

मां शीतला मंदिर ठेलका के प्रांगण में माननीय कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे के अनुशंसा से स्वेच्छा अनुदान मद….

छत्तीसगढ़ :- आज मां शीतला मंदिर ठेलका के प्रांगण में माननीय कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे के अनुशंसा से स्वेच्छा अनुदान मद से श्री गंगा राम साहू एवं उड़ान महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों को श्री अखिलेश शर्मा महामंत्री कांग्रेस कमेटी साजा, श्री मीना राम साहू, विधायक प्रतिनिधि शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल , उपसरपंच श्री देव लाल साहू पंच श्री/ श्रीमती हेम राम साहू जगदीश साहू पीलू राम साहू कुमारी बाई राधिका बाई, भावना भाई बालूराम ठाकुर प्रकाश साहू रामकुमार साहू तिजन साहू, चंद्र कली निर्मलकर, व एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष श्री बलराम साहू ग्रामीण कांग्रेस युवा अध्यक्ष श्री टिकेंद्र ठाकुर आईटी सेल के सचिव श्री लक्ष्मीकांत तिवारी श्री गुलाब राम साहू ब्लॉक मीडिया प्रभारी साजा के गरिमामय उपस्थिति में समूह को 10000 की चैक एवं श्री गंगा राम साहू को 10000 की चैक की राशि शीतला मंदिर के साथ सज्जा के लिए प्रदान किया गया उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच के प्रतिनिधि के रूप में महेंद्र कुमार साहू द्वारा राशि भेट किया जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री दिनेश वर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री संतोष वर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्रीमती माधुरी गैंदराम साहू एवं समस्त ग्राम वासियों की तरफ से माननीय कृषि मंत्री जी को बहुत-बहुत आभार प्रकट किया

Related Articles

Back to top button