छत्तीसगढ़

वरिष्ठता को नजर अँदाज कर कनिष्ठ बन गया हेडमास्टर एसडीएम ने दिए जांच के आदेश Ignoring seniority, he became junior, Headmaster SDM ordered an inquiry

वरिष्ठता को नजर अँदाज कर कनिष्ठ बन गया हेडमास्टर एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

 

सबका सँदेश कान्हा तिवारी

पामगढ विख के शा पू मा शाला रसौटा मे कार्यरत महिला शिक्षिका सरोज मांझी ने अपने ही विद्यालय मे पदस्थ कनिष्ठ शिक्षक को ही प्रभार शाला का प्रभार दिए जाने पर आपत्ती दर्ज कराते हुए एसडीएम पामगढ व विख शिक्षा अधिकारी पामगढ मे आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की है इस संबंध मे अनुविभागिय अधिकारी पामगढ ने त्वरित कार्यवाही करते हुए विख शिक्षा अधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु पत्र लिखा है इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए शिक्षिका सरोज मांझी ने बताया की उनकी नियुक्ति 2008 मे शिक्षाकर्मी के रूप मे हुआ है साथ ही पहले संविलियन मे ही शिक्षाकर्मी से नियमित शिक्षिका एल बी के रूप मे इनका नाम भी आ गया लेकिन प्रधानपाठक के पदोन्नति के उपरांत शाला के कनिष्ठ शिक्षक ने जातिगत भेदभाव करते हुए स्वयंभू प्रभार लेते हुए शाला मे वरिष्ठता को नकारते हुए स्वयं प्रभार ले लिया इससे व्यथित होकर शिक्षिका ने एसडीएम पामगढ मे अपना आवेदन प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई है जिसपर एसडीएम पामगढ ने विख शिक्षा अधिकारी पामगढ को आदेशित कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है

Related Articles

Back to top button