देश दुनिया

अब सभी कर्मचारियों को मिलेगी ये सुविधा, केंद्र सरकार ने कहा- लॉकडाउन के बाद अनिवार्य रूप से लागू करें – Coronavirus impact Medical insurance to be made mandatory for employees | business – News in Hindi

अब सभी कर्मचारियों को मिलेगी ये सुविधा, केंद्र सरकार ने कहा- लॉकडाउन के बाद अनिवार्य रूप से लागू करें

सभी कर्मचारियों के लिए मेडिकल इंश्योरेंस अनिवार्य होगी.

केंद्र सरकार ने सभी नियोक्ताओं से कहा है कि वो अपने कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मेडिकल इंश्योरेंस उपलब्ध कराएं. इसके बाद इंश्योरेंस रेग्युलेटर इरडा ने सभी इंश्योरर्स को इस संबंध में एक सर्कुलर भी जारी किया है.

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने सभी नियोक्ताओं (Employers) के लिए अपने कर्मचारियों को मेडिकल इंश्योरेंस (Medical Insurance) उपलब्ध कराना अनिवार्य कर दिया है. इसे नियम को लॉकडाउन खुलने के बाद सभी नियोक्ताओं के लिए लागू कर दिया जाएगा. इसके बाद अब हर कंपनी या संस्था को अपने कर्मचारियों मेडिलक इंश्योरेंस की सुविधा देनी होगी.

इरडा ने इंश्योरर्स के लिए जारी की सर्कुलर
इस संबंध में इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDA) ने सभी जनरल और स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरर से कहा है कि वो व्यक्तिगत और ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस ऑफर करने की तैयार करें. इरडा ने यह कदम इसलिए उठाया ताकि सभी नियोक्ता सरकार के इस नियम का पालन कर सकें.

यह भी पढ़ें:बता दें कि कॉरपोरेट हेल्थ इंश्योरेंस की मदद से नियोक्त अपने कर्मचारियों स्वास्थ्यं संबंधित जरूरतों को पूरा करने में मदद करते हैं.

किफायती इंश्योरेंस प्रोडक्ट पेश करने की सलाह
एक सर्कुलर में इरडा ने कहा सभी इंश्योरेंस कंपनियों को सलाह दी कि वो हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट पेश करें जिसके नियम व शर्तों को बेहद आसान भाषा में समझा जा सके. साथ ही, नियोक्ताओं के लिए यह किफायती भी हो.

इंश्योरेंस एक्सपर्ट्स का कहना है कि पहले सभी नियोक्ताओं के लिए अपने कर्मचारियों को ​स्वास्थ्य बीमा करवाना ​अनिवार्य था. लेकिन, कुछ नियोक्ता ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस के जरिए अपने कर्मचारियों को ऐसी सुविधा देते थे.

यह भी पढ़ें:

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 23, 2020, 9:48 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button