रविवार को संपूर्ण लाॅकडाउन में मिली छूट, दोपहर 2 बजे तक व्यवसायिक गतिविधियां चालू रहेंगी Relaxation in complete lockdown on Sunday, business activities will continue till 2 pm
*रविवार को संपूर्ण लाॅकडाउन में मिली छूट, दोपहर 2 बजे तक व्यवसायिक गतिविधियां चालू रहेंगी*
बिलासपुर 18 जून कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर डाॅ. सारांश मित्तर द्वारा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं इससे बचाव हेतु पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए रविवार को संपूर्ण लाॅकडाउन में छूट प्रदान की गई है।
जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार प्रतिबंधित गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की स्थायी एंव अस्थायी दुकानें, शाॅपिंग माॅल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सुपर मार्केट, सुपर बाजार, फल एवं सब्जी मण्डी एवं बाजार, अनाज मण्डी, शो-रूम, क्लब, मदिरा दुकानें, ठेला, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क व जिम इत्यादि रविवार को छोड़कर अन्य दिवस में उनके प्रचलित समय में रात 8 बजे तक तथा रविवार को केवल दोपहर 2 बजे तक खोले जा सकेंगे। ब्यूटी पार्लर एवं सैलून रविवार को रात 8 बजे तक खोले जा सकेंगे।
प्रत्येक रविवार को दोपहर 2 बजे के पश्चात सम्पूर्ण व्यवसायिक गतिविधियां बन्द रहेंगी। इस दौरान केवल अस्पताल, क्लिनिक, मेडिकल दुकान, पशु चिकित्सालय, पेट्रोल पम्प तथा गैस एजेसियां, पीडीएस एवं उपरोक्तानुसार निर्धारित समयावधि में दुग्ध, फल, सब्जी, न्यूज पेपर, पेट शाॅप, होटलों, रेस्टोरेण्ट्स से होम डिलिवरी, ब्यूटी पार्लर, सैलून तथा केवल विवाह प्रयोजन हेतु मैरिज हाॅल व होटल, रेस्टोरेण्ट्स के संचालन की अनुमति होगी। विवाह प्रयोजन हेतु इन हाउस डाइनिंग की सुविधा सहित मैरिज हाॅल व होटल, रेस्टोरेण्ट्स रात्रि 10 बजे तक खोले जा सकेंगे।अजय शर्मा संभाग प्रमुख सबका संदेश