छत्तीसगढ़

पंतोरा खिसोरा के बीच महिला के हत्या के मामले में घटना का मुख्य कारण आया सामने The main reason for the incident came to light in the case of murder of a woman among Pantora Khisora

पंतोरा खिसोरा के बीच महिला के हत्या के मामले में घटना का मुख्य कारण आया सामने
अजय शर्मा सबका संदेश ब्यूरो

देवेंद्र सोनी पिता हरिप्रसाद सोनी
निवासी बिलासपुर द्वारा चौकी पंतोरा में लिखित सूचना दर्ज कराया कि अपनी पत्नी दीप्ति सोनी के साथ बैंक खाता स्थानांतरण कराने के बीवीकार्य से कोरबा बालको आया था कार्य होने के बाद शाम को बिलासपुर वापस आ रहा था कि खिशोरा पंतोरa के बीच सड़क किनारे बाथरूम करने रुका था इसी दौरान अपने पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर गाड़ी के पास गया तो देखा दो नकाबपोश आदमी गाड़ी में बैठे थे पीछे में बैठा आदमी दीप्ति का गला रस्सी से फसा रखा था इसी दौरान02 और नकाबपोश आदमी द्वारा पिस्टल दिखाकर उसके हाथों को बांधकर घुटने के बल बैठा दिए तब उसके द्वारा जो लेना है ले लो हमें छोड़ दो कहने पर उसके पास रखें 45000 रुपए दोनों मोबाइल और लैपटॉप को ले गए की सूचना पर अपराध धारा 397, 302 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर एफ एस एल तकनीकी विशेषज्ञों एवं साइबर सेल द्वारा घटनास्थल में बारीकी से तथ्यों को देखा गया घटनास्थल फॉरेस्ट अब एरिया के समीप होने तथा लूट व हत्या का घटनाक्रम संदेहास्पद होना पाए जाने पर प्रार्थी देवेंद्र सोनी से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिससे देवेंद्र सोनी ने लिखित सूचना में लिखे बातें कोही दोहराने लगा बाद में रितिका एवं देवेंद्र सोनी से जुड़े सभी बारीक तथ्य एवं तकनीकी जानकारी एकत्र किया गया जानकारी के आधार पर पुनः प्रार्थी को चौकी तालाब कर मनोवैज्ञानिक तरीके से प्रत्येक बिंदु पर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर प्रार्थी गोलमोल जवाब देने लगा तथा अपना बयान बार-बार बदलने लगा बाद प्रार्थी से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपनी पत्नी दीप्ति सोनी के अवैध संबंध से परेशान होकर इस बारे में प्रदीप सोनी को बताने पश्चात एक राय होकर अपनी पत्नी का हत्या करने के लिए घटना से 3 दिन पूर्व बलौदा पंटोरा मार्ग में ग्राम किशोरा के पास फॉरेस्ट बेरियल के समीप घटना को अंजाम देने की योजना तैयार कर प्रदीप सोनी के साथ आया था घटना दिनांक को बैंक संबंधी कार्य का बहाना लेकर अपने पत्नी दीप्ति सोनी को बिलासपुर से बलोदा होते हुए कोरबा लाया यहां से रात्रि 10:30 बजे कोरबा से वापसी के दौरान पूर्व के योजना अनुसार घटना स्थल पर सौच के बहाने रुका जहां पर पहले से ही मौजूद प्रदीप सोनी एवं उसकी पत्नी सालू द्वारा गाड़ी के पास आए बाद देवेंद्र सोनी एवं शालू द्वारा गाड़ी के अंदर ही हाथ पैर पकड़ा एवं प्रदीप सोनी ने अपने पास रखे हरे रंग के रस्सी से दीप्ति सोनी का गला घोट कर हत्या कर दिए तथा घटना को लूट की घटना में परिवर्तित करने के लिए तीनों के द्वारा गाड़ी का तोड़फोड़ कर पैसा मोबाइल लैपटॉप को गाड़ी से निकाल लिए बाद प्रदीप सोनी एवं शालू को मोटरसाइकिल से बिलासपुर भेज दिया उसके पश्चात पुलिस को गुमराह करने के लिए अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इसके सौ च करने के दौरान लूट कर हत्या करने की सूचना दिया इस प्रकार आरोपी देवेंद्र सोनी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार किया जाकर प्रार्थी आरोपी देवेंद्र सोनी के कब्जे से लूट होना बताए गए लैपटॉप को जप्त किया गया है साथ ही इसके निशानदेही पर मृतिका का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को आरोपी प्रदीप सोनी से जप्त किया गया तथा प्रकरण के आरोपी या शालू सोनी के कब्जे से लूट होना बताएं दोनों मोबाइल जब तक विधिवत गिरफ्तार किया गया उक्त प्रकरण की गुत्थी सुलझाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में गठित विशेष टीम अनुभाग अधिकारी पुलिस चांपा पद्मश्री तंवर निरीक्षक मनीष सिंह परिहार वी एन भारद्वाज अरुण सिंह आदि और अन्य पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button