पुलिस ने पेट्रोलिंग वाहन में पहुंचाया अस्पताल बचाया महिला की जान
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर किसी भी प्रकार के अपराध को अंजाम देने वाले अपराधिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। साथ ही असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की यथासंभव मदद करने कहा गया है। इसी तारतम्य में दिनांक -16/06/2021 को रात्रि 8:15 बजे चौकी बाजार चारभाठा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ की कोई व्यक्ति ग्राम मुंगेलीडीह के गहरे तालाब में डूब रहा है। की सूचना पर तत्काल चौकी बाजार चारभाठा क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे चौकी प्रभारी उप. निरीक्षक श्री नवरत्न कश्यप एवं चौकी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्राम वासियों एवं पुलिस टीम की मदद से गहरे तालाब में डूब रही महिला को तालाब से बाहर निकाला गया जिस पर महिला की पहचान अनूपा कौशिक पति शेखराम कौशिक उम्र 28 वर्ष ग्राम मुंगेलीडीह का होना बताया गया महिला अधिक समय तक पानी में डूबी रह गई थी जिससे तालाब का गंदा पानी काफी मात्रा में पेट में चला गया था। जिससे महिला बेहोशी के हालत में थी। जिसका प्राथमिक उपचार कर तत्काल पुलिस पेट्रोलिंग वाहन में चौकी प्रभारी तथा महिला के परिजनों के सहयोग से जिला अस्पताल कबीरधाम में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में महिला को कुछ समय बाद होश आ गया तथा वह अब सुरक्षित है। जिस पर परिजनों एवं ग्राम वासियों द्वारा पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।