Uncategorized

धोखाधड़ी के 2 आरोपी बिलासपुर जिले न्यायलय चपरासी नौकरी लगवाने के बहाने 15 लाख 40 हजार रु. की ठगी

बेमेतरा:- प्रार्थी रोहित कुमार निषाद ग्राम अकोली थाना नांदघाट जिला बेमेतरा ने थाना आकर मनीष सोनवानी पिता झाडुराम सोनवानी ग्राम डोढकी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर के विरुद्ध जिला न्यायालय बिलासपुर में चपरासी के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर ग्राम अकोली, चिचोली, खैरा, मुर्रा, किरता, नांदघाट, भाटापारा के व्यक्तियों से कुल 15,40,000 रुपये लेकर धोखाधडी करने के संबंध में एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र पेश किया। आवेदन पत्र पर से आरोपी मनीष सोनवानी के विरुद्ध थाना नांदघाट में अपराध क्रमांक 202/2021 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस एवं डीएसपी श्री रामकुमार बर्मन के द्वारा थाना प्रभारी नांदघाट निरीक्षक विपिन रंगारी एवं थाना स्टाफ को आरोपी का पतासाजी कर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
विवेचना के दौरान विश्वसनीय सूत्रो से जानकारी मिला कि मनीष सोनवानी देवरी खुर्द बिलासपुर में किराये के मकान में रह रहा है कि सूचना पर मौके पर पहुच कर घेरा बंदी कर मनीष सोनवानी को अभिरक्षा में लेकर उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर बताया कि वह और उसका भाई मनोज सोनवानी दोनो साथ मिलकर बिलासपुर जिला न्यायालय में चपरासी के पद पर नौकरी लगवायेंगे बोलकर ग्राम अकोली के किरण निषाद से दिनांक 24.05.2021 को 50 हजार रुपये लिया। दिनांक 25.05.2021 को रोहित निषाद से 01 लाख रूपये, कामता निषाद से 60 हजार रुपये ,वीरभद्र निषाद से 50 हजार रुपये फिर कुछ दिन बाद प्रमोद सेन ग्राम चिचोली से 50 हजार रूपये, धन्नू साहू ग्राम नांदघाट से 50 हजार रुपये, रामेश्वर वर्मा ग्राम खैरा 50 हजार रुपये, ग्राम मुर्रा के रामखेलावन से 1 लाख रुपये, सुमंत साहू ग्राम चिचोली से 1 लाख रुपये, राजु निषाद से 50 हजार रुपये, दीपक यादव बैतलपुर से 60 हजार रुपये, कुलेश्वर साहू ग्राम किरता से 1 लाख रुपये रुपेश साहू ग्राम चिचोली से 50 हजार रुपये, डेमन साहू ग्राम चिचोली से 50 हजार रुपये, पुपेश साहू ग्राम चिचोली से 70 हजार रुपये, राजेन्द्र वर्मा ग्राम किरता से 50 हजार रुपये, उमाकांत वर्मा भाटापारा से 1 लाख रुपये कुल 11 लाख चालीस हजार रूपये एवं अभ्यर्थीयो का आधार कार्ड, मार्क शीट एवं जाति प्रमाण पत्र का फोटो कॉपी लिया। तथा दिनांक 10.06.2021 को रोहित निषाद को फोन करके बोला कि चयन सूची जारी हो गया है न्यायालय में चस्पा हो गया है तुम लोग बचत रकम को लेकर अओ कहने पर रोहित के साथ अभ्यर्थी एवं उनके परिवाले वालो को लेकर बिलासपुर आये जो मुझे एसकेबी हास्पिटल के पास बचत रकम रामखेलावन वर्मा 1 लाख रुपये, रामेश्वर वर्मा 50 हजार रुपये, प्रमोद सेन 50 हजार रुपये, रुपेश साहू 50 हजार रुपये, राजेन्द्र वर्मा 50 हजार रुपये, धन्नू साहू 50 हजार रुपये, डेमन साहू 50 हजार रुपये (कुल 04 लाख रूपये) को अपने भाई मनोज सोनवानी के साथ अपने घर चले गये। जिला न्यायालय बिलासपुर में चपरासी एवं स्टेनो के पर उक्त ग्राम वासियो से कुल 15 लाख रूपये पैसे लेकर ठगी करने का अपराध स्वीकार किया। आरोपी मनीष सोनवानी के कब्जे से नगदी रकम 01 लाख 24 हजार रूपये, अभ्यर्थीयों के दस्तावेज तथा मनोज सोनवानी से नगदी 01 लाख रूपये, अभ्यर्थीयों का दस्तावेज एवं एक स्कूटी को जप्त कर (कुल 02 लाख 24 हजार नगदी व अभ्यर्थियो का दस्तावेज, व स्कूटी) बरामद किया गया।
आरोपी 1. मनीष सोनवानी पिता झाडूराम सोनवानी उम्र 29 साल 2. मनोज सोनवानी पिता झाडूराम सोनवानी उम्र 36 साल साकिनान डोढकी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर के द्वारा उपरोक्त धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिर. कर मान. न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नांदघाट निरी. विपिन रंगारी, उनि घनश्याम चिंडा, सउनि कमलेश पाल, प्रआर. गोपाल ध्रुव, सायबर सेल प्रभारी प्रआर. मोहित चेलक, आर. चेतन वैष्णव, रूपेन्द्र राजपूत, बिरेन्द्र चंद्रवंशी, विक्रम गेन्ड्रे, अस्लम मोह. हीरा साहू, संजू योगी, प्रताप यादव एवं अन्य थाना स्टॅाफ का सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button