छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन के कार्यो का भुगतान नही होने से आक्रोशित है अकलतरा के सरपंच सरपंच संघ ने सौपा सीइओ जनपद को ग्यापनजल जीवन मिशन के कार्यो का भुगतान नही होने से आक्रोशित है अकलतरा के सरपंच सरपंच संघ ने सौपा सीइओ जनपद को ग्यापन

जल जीवन मिशन के कार्यो का भुगतान नही होने से आक्रोशित है अकलतरा के सरपंच
सरपंच संघ ने सौपा सीइओ जनपद को ग्यापन

जांजगीर अकलतरा विख के प्रत्येक गांवो मे जल जीवन मिशन के अँतर्गत स्कूलो व आँगनबाडी कार्यालयो मे पानी टंकी व नल जल की समुचित व्यवस्था करने हेतु सरपंचो ने अपने स्वयं के खर्चे से व उधार बाडी कर जैसे तैसे लाखो का कार्य गांवो के स्कूलो व आँगनबाडी कार्यालयो मे कराया लेकिन कार्य पूर्ण हुए तीन माह के बाद भी विख के सरपंच बकाया राशि के भूगतान को लेकर जनपद व कलेक्ट्रेट के चक्कर काटने को मजबूर है इस संबंध मे आज सरपंच संघ ने बैठक आहूत कर जल जीवन मिशन के लंबित भुगतान को लेकर एक ग्यापन सीइओ जनपद अकलतरा को सौप कर जल्द भुगतान करने की मांग की है
मिशन के पैसो से प्राथमिक मिडिल स्कूलो मे लगा बोर सैटेक्स टंकी व पाइप
तागा सरपंच प्रतिनिधि जयपाल सिंह ने बतलाया की जल जीवन मिशन के अँतर्गत अच्छी से अच्छी क्वालिटी का सामान सरपंचो ने अपने अपने पंचायत के स्कूलो मे व आँगनबाडी केन्द्रो मे लगवाया है लेकिन इसके बाद भी समय पर भुगतान नही होने से सरपंचो की आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गइ है कइ सरपंच साथी कर्जा लेकर कार्य पूर्ण किए है जिससे उन पर कर्ज का बोझ बढ गया है सरपंच संघ के अध्यक्ष सरोज कुमार खूंटे ने बताया की जल जीवन मिशन के अन्तर्गत तय समय पर कार्य पूर्ण करने के बाद भी अधिकारी कार्य के भुगतान को लेकर गंभीर नही दिख रहे है इससे भविष्य मे कार्य करने पर सरपंच गणो को तैयार कर पाना कठिन होगा लंबित जल जीवन मिशन का भुगतान तत्काल करने की मांग की गइ है उक्त ग्यापन देने वालो मे नरसिॆह बरगाह सरोज खूंटे प्रहलाद भारव्दाज विरेन्द्र सक्सेना आसाराम सहित सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button