पावर हाउस रेलवे स्टेशन सहित चंद्रा मौर्या टॉकीज तक के अवैध कब्जों को तोड़ा निगम ने
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सर्विस रोड मे दुकानदारों द्वारा अपने दुकान के अतिरिक्त भी समान को बाहर रख दिया जाता है जिससे यातायात पर काफी दबाव पहुंचता है एवं आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है! सडक़ किनारे अवैध कब्जों के कारण बाधित हो रही यातायात को देखते हुए बुधवार को पावर हाउस चौक से चंद्रा मौर्या टॉकीज अंडर ब्रिज तक यातायात को सुगम बनाने हेतु अवैध कब्जे को निगम ने निगम के तोड़ू दस्ते ने जेसीबी से तोड़ा। पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन के सामने अवैध रूप से चाय, नाश्ता,मोबाईल के अन्य सामानों को बिक्री करने सहित कई प्रकार के धंधा करने वालों ने स्टेशन जाने वाले रास्ते में निगम द्वारा लगाये गये ग्रील को निकालकर वहां अवैध कब्जा कर लिये है, जिससे स्टेशन आने जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसके अलावा इसके अलावा निगम द्वारा एलाटेड गुमटी एवं अन्य दुकानदारों ने बांस बल्ली एवं तिरपाल से एकदम आगे की ओर तक कब्जा कर आने जाने वाले रास्ते को सकरा कर दिये थे, इन सभी को आज निगम ने हटाया। इसके अलावा पॉवर हाउस चौक से मौर्या चन्द्रा टॉकीज तक अनधिकृत रूप से रास्ते पर रखे हुए सामग्रियों को हटाने की भी कार्रवाई निगम ने की। वहीं कई लोगों द्वारा रोड बाधा किया हुआ था निगम की उडऩदस्ता टीम द्वारा उनसे जुर्माना वसूली की कार्यवाही की। एक पेट्रोल पंप से दो नग ड्रिल मशीन भी जप्त किया गया, सर्विस रोड के समीप रखे हुए वाहन, मारुति शोरूम, सुजुकी शोरूम, अरिहंत ट्रेडर्स से चलानी शुल्क भी लिया गया, मौर्य टॉकीज अंडर ब्रिज के पास संचालित पान ठेला, चाय दुकान को भी हटाया गया, साथ ही अवैध होर्डिंग्स को जप्त भी किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में यातायात विभाग के पुलिस एवं पुलिस बल भी मौजूद रहे !यातायात दुरुस्त करने के लिए निगम की जेसीबी, डंपर, कैचर विभिन्न प्रकार के वाहन का उपयोग भी आवश्यकतानुसार किया जा रहा है, इसके अलावा चलित वाहन से लाउडस्पीकर के माध्यम से रास्ते में रखे सामग्रियों को हटाने की सूचना भी दी जा रही है जिससे स्वयं ही दुकानदारों द्वारा अपने सामानों को हटा लिया जा रहा है,जो नहीं हटा रहे हैं उन्हें निगम अपने संसाधनों से हटा रही है! सुपेला चौक के समीप सीमेंट्रीकरण कार्य करने के लिए कार्य भी प्रारंभ किया जा चुका है!
आयुक्त ने यातायात व्यवस्था के अंतर्गत सभी चौक चौराहों, सर्विस रोड से अतिक्रमण/बाधा को हटाने के लिए तोडफ़ोड़ दल एवं उडऩदस्ता के साथ संयुक्त रूप से कार्य करने के लिए बालकृष्ण नायडू, परमेश्वर चंद्राकर, मलखान सिंह सोरी, हरचरण सिंह अरोरा, श्याम लाल मांझी, प्रकाश अग्रवाल, भाउराव वैध एवं अंजनी कुमार सिंह की नियुक्ति भी कर दी है!