छत्तीसगढ़

पुर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ने कहा रिश्वतखोरी का अड्डा बना छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ :-  छग के पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल जी के द्वारा राज्य सरकार का ढाई वर्ष पूर्ण होने पर सवाल तो पूछें जाएंगे जवाब तो देना पड़ेगा कार्यक्रम के अंतर्गत मारो में लोगो के बीच जाकर जगह-जगह भ्रमण कर राज्य सरकार की नाकामी गिनाई और लोगो के बीच कहा गया कि कांग्रेस सरकार का कार्यकाल हुआ आधा नही कर पाए पूरा एक भी वादा राज्य सरकार प्रदेश की नाकाम सरकार है छत्तीसगढ़ में छत्तीस वादा में एक भी वादा ढंग से पूरा नई करने वाली सरकार है भूपेश सरकार,युवाओ को आज तक बेरोजगारी भत्ता के 2500 रुपये नई दिया गया है,छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी का वादा पूरा करने के बजाय शराब का ठेका चला रही है,किसानों का पूरा कर्जा आज तक माफ नई हुआ है,जगह जगह गुंडई करना,लोगो को परेशान करना इनका आदत बन गया है प्रदेश में न ही इलाज का बेहतर व्यवस्था है न पानी का अभी विषम काल कोरोना काल में सरकार पूरा तरह से लोगो को स्वास्थ्य लाभ तक पहुचाने में असफल रहीं है क्षेत्र में लगातार अव्यवस्था है लोगो को लूटा जा रहा है अभी हाल ही में एक पटवारी रिश्वतखोरी करते हुए पकड़ाया है,आज ही तहसीलदार और पटवारी के नाम एक किसान के द्वारा सूसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली गई यह सब दुर्भाग्यपूर्ण है दुखद है सरकार का उल्टा गिनती शुरू हो गया है केंद्र सरकार के द्वारा दिया जा रहा प्रधानमंत्री आवास को भी छत्तीसगढ़ में रोक लगा दिया गया जनता जनार्दन को सब दिख रहा है और जनता सब का हिसाब करेगी प्रदेश की स्थिति दैनि है विधानसभा में कांग्रेस नेताओ के संरक्षण में अधिकारियों के द्वारा घूसखोरी चल रहा है यह सब चीज दुखद है जिसमे प्रमुख रूप से परस वर्मा मंडल अध्यक्ष भाजपा, डॉ.जागेश्वर ठाकुर ,परस वर्मा,बैजी जांगड़े, प्रमोद ठाकुर,भागवत ठाकुर, बृहनल जांगड़े,कल्याण सिंह ठाकुर, रामकुमार देशलहरे,विकाश साहू, भारत साहू,सुनील वर्मा,संजय गेंड्रे,कान्हा पाटिल,आकाश साहू सुखदेव साहू,चंदन साहू,कमलेश साहू, सोनू तिवारी,सुरेश पाटिल,भरत साहू,दयानंद सिंह,मोहन साहू,रमेश पठारे,रंजीत बंजारे,बैजी जांगड़े,खीरु खांडे,भुरू मार्कण्डे,राम चौबे एवं अन्य उपस्थित रहें

Related Articles

Back to top button