छत्तीसगढ़

मां बम्हन दाई गौशाला रमतला पहुंचे महेश चंद्रवंशी मां बम्हन दाई गोशाला रमतला ऋषभ चंद्रवंशी

मां बम्हन दाई गौशाला रमतला पहुंचे महेश चंद्रवंशी

कुंडा बम्हन दाई गौशाला पहुंचे छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी ने गौशाला का निरीक्षण किया और गौ माता का पूजा अर्चना किया और वहां उन्होंने गौ सेवा करने वाले लोगों को कहां गौ हमारी माता है उनका सेवा करना ही हमारा फर्ज है और वहां पर गौशाला में काम करने वाले को बधाई दिए कहां की यहां गौ माता की अच्छी देखभाल करके गायों का अच्छा से पालन पोषण किया करो इस अवसर पर उनके साथ गौतम शर्मा संतोष चंद्राकर सुरेश चंद्राकर मनीराम साहू सरपंच प्रतिनिधि मायाराम यादव पूर्व सरपंच ईश्वरी यादव जितेन चंद्रवंशी मोचन चंद्रवंशी सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे उक्त जानकारी निजी सहायक अमित ने दिया

Related Articles

Back to top button