Uncategorized

*देवेश भारती को गुजरात के एडुटर एप में मिला एडु वॉरियर्स का स्थान*

कोरोना काल में विभिन्न नवाचारों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए नवाचारी शिक्षक देवेश कुमार भारती,शासकीय प्राथमिक शाला – पाहन्दा(बेरला),छत्तीसगढ़ को गुजरात के एडुटर एप में एडु वॉरियर्स के रूप में स्थान मिला है।अप्रैल 2020 से लगातार मोहल्ला क्लास,ऑनलाइन शिक्षण सीजी स्कूल डाॅट इन,गूगल मीट,वेबेक्स जैसे माध्यम से बच्चों को नवाचार के माध्यम से लगातार शिक्षा उपलब्ध कराया जा रहा है।देवेश कुमार भारती के इस कार्य को सम्मान देते हुए गुजरात के एडुटर एप ने इनके कार्यों को सराहा है।
शिक्षक द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्य- मोहल्ला क्लास,ऑनलाइन शिक्षण कार्य,बुलटू के बोल,बच्चों के लिए टी एल एम निर्माण,बच्चों के लिए नई गतिविधियों की खोज व जानकारी प्राप्त करना,प्रेरणादायक कहानी संकलन करना।एक शिक्षक होने के नाते मेरी बस यही एक सोच है कि बच्चों को बेहतर से बेहतर शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध हो सके।ताकि वो देश के अच्छे नागरिक बने सके।जिससे भारत समृद्ध और वैभवशाली बने।

Related Articles

Back to top button