छत्तीसगढ़

महगाई के विरोध में एन एस यू आई का प्रदर्शन NSUI protest against inflation

महगाई के विरोध में एन एस यू आई का प्रदर्शन
अजय शर्मा जिला ब्यूरो व संभाग प्रमुख
अकलतरा – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान एवं NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार जांजगीर-चां hपा जिला NSUI के द्वारा जिला अध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में आज बोधराम फ्लूस अकलतरा के सामने पेट्रोल डीजल एवं महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जिला अध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया ने कहा देश में लगातार पेट्रोल डीजल खाद्य तेल की महंगाई बढ़ रही है जिससे आमजन की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई हैं जब देश मे कांग्रेस की सरकार थी तो कुछ पैसे मूल्य वृद्धि होने पर सड़क से संसद में हल्ला मचाते थे और आज पेट्रोल शतक एवं सरसो तेल दोहरा शतक मार चुकी है और मोदी सरकार सो रही हैं Nsui के द्वारा अनोखे तरीके से पेट्रोल पंम के सामने सो कर विरोध किया गया एवं पेट्रोल भरवाने आये लोगो को देश की आर्थिक व्यवस्था इस महंगाई में सुधारने के लिए गुलाब फूल देकर उनका सम्मान किया एवं NSUI के द्वारा मांग की गई कि पेट्रोल डीजल एवं सभी चीजों की महंगाई कम की जॉए ताकि लोगो की आर्थिक स्तिथि में सुधार हो सकें

कार्यक्रम को राष्ट्रीय संयोजक राज कुमार सिंह एवं प्रदेश संयोजक अमित कुमार यादव ने सम्बोधित किया

कार्यक्रम मे जयदीप सिंह (जिला महासचिव), विजय यादव, रजत अग्रवाल, अनिल सिंह, गिरिश जायसवाल, नरेश यादव, देवेंद्र तिवारी, ऐफाज मेमन, आदित्य सिंह, सप्तजीत दास, समीर अली, उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button